Thyroid की प्रॉब्लम से होना है मुक्त, ये जूस के गिलास पीना करें शुरू

खराब लाइफस्टाइल और गलत खाने-पीने के चलते हम लोग बहुत-सी बीमारियों के शिकंजे में आ जाते हैं. इनमें से एक थायरॉइड (thyroid) भी है. इस प्रॉब्लम के दौरान वेट एब्नॉर्मली बढ़ने और घटने लगता है और हार्मोन भी गड़बड़ा जाते हैं. अगर वक्त रहते इस प्रॉब्लम को कंट्रोल न किया जाए तो आगे चलकर ये जानलेवा साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स की माने तो थायरॉइड (thyroid problems) गले में मौजूद थायरॉइड ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है. जो कि सांस, हार्ट बीट, डाइजेस्टिव सिस्टम और बॉडी टेम्परेचर पर सीधा असर करती है.

खराब लाइफस्टाइल और गलत खाने-पीने के चलते हम लोग बहुत-सी बीमारियों के शिकंजे में आ जाते हैं. इनमें से एक थायरॉइड (thyroid) भी है. इस प्रॉब्लम के दौरान वेट एब्नॉर्मली बढ़ने और घटने लगता है और हार्मोन भी गड़बड़ा जाते हैं. अगर वक्त रहते इस प्रॉब्लम को कंट्रोल न किया जाए तो आगे चलकर ये जानलेवा साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स की माने तो थायरॉइड (thyroid problems) गले में मौजूद थायरॉइड ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है. जो कि सांस, हार्ट बीट, डाइजेस्टिव सिस्टम और बॉडी टेम्परेचर पर सीधा असर करती है.

author-image
Megha Jain
New Update
Advertisment