New Update
/newsnation/media/media_files/fhaXilgeupxGe4K6sRoU.jpg)
benefits of rosemary leaves (Social Media)
/newsnation/media/media_files/n2hIZdESsBsQEdE3bW5y.jpg)
1/5
हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ-सुथरा दिखे इसके लिए लोग कई उपाय भी करते हैं. लेकिन सौंदर्य प्रोडक्ट्स खरीदना सबसे लिए आसान नहीं है. इसके लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी देसी ट्रिक बताने जा रहें हैं जिसे आपको बस चेहरे पर लगाने न सिर्फ स्किन बल्कि बालों के लिए भी यह फायदेमंद होती हैं.
/newsnation/media/media_files/1SYohzU2gzAJ1R4mv3X2.jpg)
2/5
इस जड़ी-बूटी का नाम रोजमेरी लीव्स है. रोजमेरी लीव्स से बना हुआ तेल जोड़ों के दर्द में राहत देता है. वहीं, बालों को लंबा और घना बनाता है. रोजमेरी लीव्स की चाय पीने से तनाव दूर होता है. यह त्वचा से झुर्रियों को दूर करती है.
/newsnation/media/media_files/oqjcB1Pi0KdUasRoGODl.jpg)
3/5
आयुर्वेद के अनुसार, रोजमेरी काफी पुरानी हर्ब है. इसकी पत्तियां काफी फायदेमंद होती है. इसमें पोटेशियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम फास्फोरस पर कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/Os7Th3QknVkG4ckaIyHJ.jpg)
4/5
इसमें विटामिन ए, विटामिन बी1 और बी3 के साथ विटामिन सी, कैरोटीन जैसे तत्व पाये जाते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसीलिए रोजमेरी लीव्स के अर्क को कई शैंपू और हेयर ऑयल में इस्तेमाल किया जाता है.
/newsnation/media/media_files/3HrOd4FAnOXtm1niuF5Z.jpg)
5/5