/newsnation/media/media_files/2025/04/30/brwESwRZEMWAXao9rHh6.jpg)
वेट लॉस Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/30/vkMdhP0XBijfBNi8qFAS.jpg)
अदरक की चाय
अदरक मेटाबॉलिज्म को तेज करके फैट बर्निंग और भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है. इस चाय को बनाने के लिए फ्रेश अदरक को उबालकर शहद के साथ पिएं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/30/wphDQRbSLQEqG3QZHQ3X.jpg)
जौ कि चाय
कैफीन फ्री और कम कैलोरी वाली यह चाय पाचन को बेहतर बनाकर ब्लोटिंग की समस्या कम करती है. जिससे व्यक्ति की भूख नियंत्रित रहती है. यह चाय भुने हुए जौ को पानी में उबालकर तैयार की जाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/30/Tl3E3betGTPY6N8Vvwwb.jpg)
कोम्बुचा
यह फर्मेंटेड चाय प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है, जो पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/30/5JZ2F0ZL4s6ORTy9KOsF.jpg)
सिट्रोन टी
युजा (कोरियाई सिट्रोन) चाय विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से फैट बर्निंग को तेज करके मीठे के लिए होने वाली क्रेविंग को कम करती है. इस चाय को बनाने के लिए युजा को गर्म पानी में मिलाकर पिएं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/30/EgZWWTpUHcP03JMWWYak.jpg)
रेड जिनसेंग टी
जिनसेंग ऊर्जा बढ़ाता है, मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और भूख को कम करता है. इस चाय को बनाने के लिए सूखे जिनसेंग की जड़ों को गर्म पानी में उबालकर पिएं.