लाइफ़स्टाइल फोटो अपनी इन आदतों को सुधार लें, वरना खराब हो सकता है लिवर लिवर हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. इसकी मदद से कई कार्य होते हैं, ऐसे में अगर इसमें किसी तरह की खराबी हो जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है. लिवर का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. Nidhi Sharma 12 Apr 2025 20:46 IST Follow Us New Update लिवर खराब Photograph: (freepik) 1/5 लेट खाना कई लोग रात में 10–11 बजे या उससे भी देर से खाना खाते हैं, फिर तुरंत सो जाते हैं. यह आदत लिवर पर सीधा असर डालती है. 2/5 रात में हैवी खाना रात में हैवी खाना खाने के कारण आपके लिवर पर गहरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से लिवर खराब हो सकती है. 3/5 कैफीन रात में सोने से पहले कैफीन या एल्कोहॉल लेने पर भी आपके लिवर पर गहरा असर पड़ता है. Advertisment 4/5 जंकफूड्स लिवर खराब होने का कारण रात के समय जंक फूड या तला-भुना खाना खाना भी हो सकता है. 5/5 लेट सोना देरी से सोने की वजह से भी आपके लिवर पर असर पड़ता है. इसलिए समय से सोने की आदत डालें. liver health health tips in hindi summer health tips in hindi night Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें Read the Next Article