New Update
/newsnation/media/media_files/mx4Tgl7JfJla1as3Kc6U.jpg)
Avoid these foods in monsoon (Social Media)
/newsnation/media/media_files/kbWw43QO83q7QfdSggBk.jpg)
1/5
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, अंकुरित अनाज शरीर के सेहत के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में इनका सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि बारिश के मौसम में इनमें ई- कोलाई नामक बैक्टीरिया पनप जाता है, जो पाचन तंत्र के लिए काफी नुकसानदायक है.
/newsnation/media/media_files/9jwotC6tnPldfsj5JPu9.jpg)
2/5
बरसात के मौसम में मशरूम में बैक्टीरिया और शरीर के सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े हो जाते हैं. ऐसे में बारिश में इसका कम मात्रा में सेवन करना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/4k3EovtelTHwAmSyJkut.jpg)
3/5
बारिश के मौसम हरी पत्तेदार सब्जियों पर फंगी, कीड़े और बैक्टीरिया पनपते हैं जो आपके पेट में पहुंच कर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं बढ़ा सकते हैं. ऐसे में इनसे बचना चाहिए.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/CwsFLVy3zZC0KY9yne4V.jpg)
4/5
चुकंदर, गाजर, शलजम और मूली जैसी सब्जियों का सेवन बारिश में करने से बचना चाहिए. ये सब्जियां जमीन के नीचे उगती हैं और इनमें बैक्टीरिया हो सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/L9flQjh8lfCCmVmqEhkH.jpg)
5/5