/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/389-oats.jpg)
istock
ओट्स में मौजूद फाइबर ‘बीटा ग्लूकैन’ बॉडी को खूब फायदा पहुंचाता है. इसमें सॉल्यूबल फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसी क्वालिटीज पाई जाती है. इसमें जिंक, मैग्नीज, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन-B और E भी भरपूर क्वांटिटी में पाए जाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/174-diabetes-1.jpg)
istock
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए ओट्स खाना बेहद फायदेमंद होता है. डॉक्टर्स के मुताबिक लेमन ओट्स खाने से शुगर लेवल कम होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/564-diabetes-3.jpg)
istock
नाश्ते में ओट्स खाने से जल्दी-जल्दी भूख लगने की प्रॉब्लम भी नहीं होती और पेट भी साफ रहता है. इसके साथ ही इसे खाने से बॉडी पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/263-immunity-1.jpg)
istock
ओट्स में बीटा-ग्लूकन होने की वजह से ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/542-immunity-2.jpg)
istock
नाश्ते में ओट्स को शामिल करने से आप अपनी इम्यूनिटी न सिर्फ बढ़ा सकते है बल्कि मजबूत भी बना सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/170-stress-1.jpg)
istock
ओट्स में फाइबर और मैग्नीशियम पाया जाता है जो दिमाग में सेरोटोनिन की क्वांटिटी को बढ़ाता है. इसे खाने से दिमाग शांत रहता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/971-stress-3.jpg)
istock
ओट्स को रोजाना खाने से नींद भी अच्छी आती है. आप इसमें ब्लूबेरी डालकर भी खा सकते हैं, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C पाया जाता है जो स्ट्रेस से लड़ने में मदद करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/430-heart-1.jpg)
istock
ओट्स रोजाना खाने वालों को हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा नहीं होता. ओट्स में मौजूद ‘बीटा ग्लूकैन’ फाइबर से ब्लड का कोलेस्ट्रॉल लेवल सही रहता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/389-heart-2.jpg)
istock
इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट एवनेथ्रामाइड्स एलडीए कोलेस्ट्रॉल से फ्री रेडिकल्स की सेफ्टी करता है. इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर के चांसिज भी कम होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/377-skin-glow-1.jpg)
istock
ओट्स के इस्तेमाल से स्किन में नमी आती है. जिनकी स्किन में ड्राइनेस ज्यादा हो या खुजली या जलन की प्रॉब्लम हो तो ओट्स बहुत फायदेमंद रहते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/764-skin-glow-2.jpg)
istock
इसे इस्तेमाल करने के लिए बस एक चम्मच ओट्स को कच्चे दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें. फिर, इस पेस्ट को मुंह, हाथ और पैरों पर लगाएं. इससे आपकी स्किन में ग्लो आ जाएगा.