/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/920-milk.jpg)
istock
दिन की बजाय रात में दूध पीने को सबसे फायदेमंद माना जाता है. दूध में "ट्रिप्टोफेन" नाम का एलिमेंट पाया जाता है, जो नींद को बढ़ाता है. इसके अलावा रात में दूध पीने से बॉडी रिलेक्स हो जाती है, जिससे बेहतर महसूस होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/305-milk-1.jpg)
istock
अगर आपको रात में भूख लगती है तो दूध इसको शांत करने का एक अच्छा तरीका है. तो, चलिए दूध की तारीफ तो बहुत हो गई, अब जरा इसे रात में पीने के फायदे भी सुन लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/522-stress-1.jpg)
istock
आजकल के लोगों में स्ट्रेस की प्रॉब्लम काफी देखने को मिलती है. इसलिए, सोने से पहले एक कप दूध पीना स्ट्रेस कम करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/140-stress-2.jpg)
istock
दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन, लेक्टियम स्ट्रेस को कम करने और ब्लडप्रेशर को कम करने, मसल्स को आराम देने और कोर्टिसोल के लेवल को कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये बॉडी पर एक सूदिंग इफेक्ट डालता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/121-sleep-1.jpg)
istock
आजकल, बुजुर्गों ही नहीं नौजवान भी नींद न आने की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी हेल्थ और स्किन दोनों पर ही बुरी तरह से पड़ रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/261-sleep-2.jpg)
istock
दूध में ट्रिप्टोफैन नामक एक एमिनो एसिड होता है जो अच्छी नींद में मदद करता है. रात को एक गिलास गुनगुना दूध पीने से अच्छी नींद तो आती ही है साथ ही सुबह उठने से मूड अच्छा रहता है और हेल्थ में सुधार होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/559-bones-1.jpg)
istock
बूढ़े हो या जवान हड्डियां सभी की कमजोर होती है. आजकल के बच्चों तक की हड्डियां वीक हो गई है. ऐसे में दूध कैल्शियम से भरपूर होता है. जो मजबूत हड्डियों के लिए अच्छा होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/548-bones-2.jpg)
istock
रात को एक कप गुनगुना दूध पीने से बॉडी में कैल्शियम की क्वांटिटी बढ़ जाती है जो हड्डियों को पहले से ज्यादा मजबूत बनाता है. ये जॉइंट्स और मसल्स के दर्द से राहत देने में भी मदद करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/946-digestion-2.jpg)
istock
लोग बाहर का खाना-पीना इतना खा लेते हैं कि उन्हें स्टमक प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है. जिसमें से एक कॉन्स्टिपेसन की प्रॉब्लम भी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/661-digestion-1.jpg)
istock
अगर आप कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. तो, रात को सोने से पहले एक कप दूध जरूर पिएं. इससे न सिर्फ डाइजेस्टिव सिस्टम तेज होता है बल्कि ये नाराज़गी और पेट की ख़राबी को भी ठीक करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us