/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/569-sonam-winter-look.jpg)
सर्दियों में जितनी फिक्र ठंड से बचनी की होती है. उतनी ही फैशनेबल दिखने की भी लगी रहती है. बात फैशन की हो और बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम सामने ना आए. ये तो हो नहीं सकता. बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैशन स्टाइल को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहती है. इसमें कोई दोराय भी नहीं है कि एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर कलेक्शन आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/459-2451551893904697660468966898114322031973427n.jpg)
सोनम कपूर इन तस्वीरों में विंटर के लिए फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं. इसमें सबसे पहला सोनम का ये लुक आता है जिसमें उन्होंने बेज कलर का ओवरसाइज कोट पहना हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/880-245357956173564918270818934726744413013258n.jpg)
इसमें कोई शक नहीं है कि इस फैंसी ट्रेंच कोट में सोनम कपूर बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/775-2126182089338791007858823677061192624598006n.jpg)
वहीं अगर आपको व्हाइट एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन पसंद है तो आप सोनम का ये वाला आउटफिट ट्राई कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/610-2135300073006324683023568369214580619382090n.jpg)
सोनम ने सर्दियों में ठंड से बचने और इसके साथ ही स्टाइलिश लगने के लिए व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट के साथ खुद को पेयर किया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/658-2315555863593609391906796065657745699050125n.jpg)
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक हाईनैक भी पहना हुआ है जो उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/432-255592318608477983800852531642547219692505n.jpg)
सोनम कपूर के अगले आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस तस्वीर में शॉट कोट पहना हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/522-2563869796145313663379648407388582003139585n.jpg)
सोनम ने इसके साथ प्लेट्स वाली स्कर्ट कैरी की है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सोनम ने लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ है. एक्ट्रेस का ये आउटफिट बेहद ही कमाल का लग रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/391-2335070095225006354884996232099598772323300n.jpg)
सोनम की इस ड्रेस की बात करें तो उन्होंने वुलन में ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस कैरी की हुई है. वैसे भी ब्लैक कलर बहुत क्लासी होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/30/687-2337233623642175920914155650601974416857223n.jpg)
आप चाहें तो सोनम कपूर की ड्रेस की तरह ही ब्लैक कलर की ये लॉन्ग ड्रेस कैरी कर लें या चाहें तो कोई दूसरा कलर भी ट्राई कर सकते है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us