New Update
/newsnation/media/media_files/pxacujl84eizKTR0jbvG.jpg)
Harmful drinking tea in paper cup (Social Media)
/newsnation/media/media_files/eE4xFdBmWTVE0LJtdpXJ.jpg)
1/5
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, पेपर कप बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है. इन केमिकल से शरीर में टॉक्सिन बढ़ सकता है, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
/newsnation/media/media_files/27KvXfVh3lzn6NkkkShm.jpg)
2/5
अगर चाय कागज के बने कप में बनाई जाए तो रसायन चाय के साथ पेट में पिघल जाते हैं. इससे हमारे शरीर के हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/30/sick-women-61.jpg)
3/5
पेपर कप के केमिकल चाय पीने से पेट से जुड़ी समस्या भी बढ़ सकती है. ऐसे में इस तरह के कप में चाय पीने से बचें. आपको जानकर हैरानी होगी कि पेपर कप को बनाने में केमिकल, बल्कि प्लास्टिक या मोम भी यूज होता है. जो सेहत को काफी नुकसानदायक होता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/M1lDeogqv4TbDHb2DQhs.jpg)
4/5
कई अध्ययनों से पता चला है कि चाय के साथ पेपर कप की कोटिंग हमारे पेट में पिघल जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर भी प्रभावित हो सकता है. इसका सीधा असर हमारे सेहत पर पड़ सकता है.
/newsnation/media/media_files/gqqVbv4hnt5DFg3sZNFT.jpg)
5/5