/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/710-masoom-minawala-mehta.jpg)
हाल ही में मासूम (Masoom Minawala) ने पेरिस फैशन वीक (Paris fashion week) में अपनी एंट्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है. कहना गलत नहीं होगा कि मासूम लग भी बेहद खूबसूरत रही हैं. इस 2021 फैशन वीक के दौरान मासूम ने एक इंटरव्यू भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'पेरिस फैशन वीक में होना एक अमेजिंग एक्पीरिएंस है. अलग-अलग फैशन हाउस, ब्रांड्स और डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन पहनना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा मौका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/618-24086755710793579495149691595138583293093n.jpg)
हाल ही में मासूम मिनावाला ने पेरिस फैशन वीक में अपनी एंट्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/629-2438308044455320102218315838788794155531072n.jpg)
इस 2021 फैशन वीक के दौरान मासूम ने एक इंटरव्यू भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'पेरिस फैशन वीक में होना एक अमेजिंग एक्पीरिएंस है. अलग-अलग फैशन हाउस, ब्रांड्स और डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन पहनना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा मौका है. फैशन की दुनिया में आगे क्या-क्या आ रहा है. इसका प्रिव्यू देखने को मिला. इंडियन ऑडियएंस को ग्लोबल ट्रेंड्स के बारे में ट्रांस्लेट करना और उनका एक मीडियम बनना बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही अपने लुक्स के साथ तरह-तरह के एक्पेरिमेंट करना भी एक अद्भभुत एक्पीरिएंस है."
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/938-2431909065466889599262028771615360437180857n.jpg)
इसमें कोई शक नहीं है कि मासूम इस पेरिस फैशन वीक में बेहद ही कहर बरपाती नजर आ रही है. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम से लगाया जा सकता है. जहां उनके फैंस धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स करके अपना प्यार बरसा रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/341-244435090292094899115821316719877986407873n.jpg)
ये पहली बार नहीं है जब मासूम ने इस तरह का कोई इवेंट अटैंड किया है बल्कि इससे पहले वो Cannes फिल्म फेस्टिवल भी अटैंड कर चुकी हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/485-2419760993479291870847088395475016829972701n.jpg)
मिनावाला मेहता ने कान्स फेस्टिवल के दौरान भी इंडियन वीयर्स और इंडियन डिजाइनर को प्रमोट किया था. उस दौरान वह मशहूर डिजाइनर मनीश मल्होत्रा की व्हाइट शिमरी साड़ी में नजर आईं थी. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. जिसमें वह बेहद ही कहर बरपा रही थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/296-241922288546040433139911764235168502736297n.jpg)
साड़ी का फैदर लॉन्ग ट्रेल उन्हें सबसे अलग ही दिख रहा था. इसके साथ उन्होंने बेहद ही खूबसूरत डिजाइन की गई ज्वैलरी भी पहनी थी. उन्होंने ईयररिंग्स, रिंग्स और मिनिमाइज मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/812-24355257612816445455890493492997536763678825n.jpg)
मासूम मिनावाला मेहता इंस्टाग्राम पर ब्यूटी और फैशन ब्लॉगर है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/139-24368667813050857732589182121878735074041249n.jpg)
इससे पहले वह 2019 में Cannes फिल्म फेस्टिवल में पार्ट लेने वाली पहली इंडियन फैशन इंफ्लूएंसर है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/168-2443886043962368619557571970648416384825889n.jpg)
वह कई बड़े ब्रांड की एम्बेसडर भी रह चुकी हैं. साथ ही फैशन वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया के जरिए हर बजट में अच्छे ब्रांड की जानकारी भी देती रहती हैं.