News Nation
डिप्रेशन एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसे लोग बीमारी में गिनते ही नहीं हैं. जबकि आजकल स्ट्रेस हर दूसरे व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका लाइफ पार्टनर इस परेशानी से जूझ रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे फायदेमंद उपाय जो कर देंगे आपके पार्टनर के डिप्रेशन को जड़ से खत्म.
News Nation
डिप्रेशन के लक्षण
उदासी और खालीपन का एहसास और पसंदीदा गतिविधियों में दिलचस्पी खत्म होना.
News Nation
ओवर ईटिंग या भूख बंद होना व नींद न आना या बहुत नींद आना.
News Nation
काफी ज्यादा थकान महसूस करना, निराशाजनक होना और चिड़चिड़ापन सिरदर्द.
News Nation
डाइजेशन की समस्या होना और मौत या आत्महत्या के विचार आना.
News Nation
डिप्रेशन दूर करने के उपाय
घर का माहौल खुशनुमा बनाएं रखें.
News Nation
पत्नी को वक्त देना और डिनर डेट पर लेकर जाएं.
News Nation
पत्नी अगर गुस्सा करे तो उन्हें हसाने की कोशिश करें.
News Nation
पत्नी को अपने प्यार और साथ पर भरोसा दिलाएं.
News Nation
पत्नी को अकेलापन न महसूस होने दें.
News Nation
डॉक्टर से परामर्श लेने में किसी तरह की झिझक न करें.