Ananya Pandey
अनन्या पांडे का ये हॉट अवतार देखिए, एक डिजाइनर कंटेंपरेरी पहनावे के साथ बेहद ही बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनकी इस ड्रेस में ब्रालेट, स्कर्ट और एक चमचमाता दुपट्टा है, जो उनके लुक्स को और ज्यादा दमदार बना रहा है.
Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर का ये लुक गणेश चतुर्थी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने इसमें एक लुभावनी बनारसी रेशम साड़ी पहनी हुई है, जो काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही है. साथ ही विंटेज एसेसरीज से उनका ये पहनावा और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है.
Sara Ali Khan
सारा अली खान का ये ट्रेडिशनल अवतार भी गणेश चतुर्थी के मौके पर बहुत खूबसूरत लगेगा. एकदम नए फ्लोरल प्रिंडेट सूट के साथ, थोड़ा बहुत मॉर्डन का तड़का, एक परफेक्ट लुक देगा.
Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा का ये जबरदस्त लुक गणेश चतुर्थी के लिए बहुच अच्छा लगेगा. उनकी मॉर्डन तड़के के साथ साड़ी का लुक देखने में ही बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ ही कुछ ज्वेलरी पीस हॉट अवतार में चार चांद लगा देंगे.
Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत के ये अंजाद बहुत शानदार लुक दे रहा है. उन्होंने खूबसूरत वर्क वाला ट्रेंडी ड्रेस पहन रखा है. साथ ही कुछ ज्वेलरी पीस पहन रखें हैं, जिससे वो बेहद सुंदर नजर आ रही है.