अनन्या पांडे का ये हॉट अवतार देखिए, एक डिजाइनर कंटेंपरेरी पहनावे के साथ बेहद ही बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनकी इस ड्रेस में ब्रालेट, स्कर्ट और एक चमचमाता दुपट्टा है, जो उनके लुक्स को और ज्यादा दमदार बना रहा है.
जान्हवी कपूर का ये लुक गणेश चतुर्थी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने इसमें एक लुभावनी बनारसी रेशम साड़ी पहनी हुई है, जो काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही है. साथ ही विंटेज एसेसरीज से उनका ये पहनावा और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है.
सारा अली खान का ये ट्रेडिशनल अवतार भी गणेश चतुर्थी के मौके पर बहुत खूबसूरत लगेगा. एकदम नए फ्लोरल प्रिंडेट सूट के साथ, थोड़ा बहुत मॉर्डन का तड़का, एक परफेक्ट लुक देगा.
परिणीति चोपड़ा का ये जबरदस्त लुक गणेश चतुर्थी के लिए बहुच अच्छा लगेगा. उनकी मॉर्डन तड़के के साथ साड़ी का लुक देखने में ही बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ ही कुछ ज्वेलरी पीस हॉट अवतार में चार चांद लगा देंगे.
रकुल प्रीत के ये अंजाद बहुत शानदार लुक दे रहा है. उन्होंने खूबसूरत वर्क वाला ट्रेंडी ड्रेस पहन रखा है. साथ ही कुछ ज्वेलरी पीस पहन रखें हैं, जिससे वो बेहद सुंदर नजर आ रही है.