/newsnation/media/media_files/2025/04/27/hEe53XqovrJewm96kEIK.jpg)
इम्यून सिस्टम Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/27/NMkDVZeFawXWONuvLcT0.jpg)
एक्सरसाइज
डेली एक्सरसाइज करने से आपका इम्यून सिस्टम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाता है. एक्सरसाइज के तौर पर आप योग या एक्सरसाइज कर सकते हैं. 30 से 40 मिनट की एक्सरसाइज पूरे शरीर के लिए फायदेमंद हो सकती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/27/nqermaDqcQ0SsVLoTr44.jpg)
हेल्दी डाइट
हेल्दी डाइट इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है. वेजिटेरियन डाइट लें. अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो रेड मीट को इग्नोर करें. आप चिकन या फिश खा सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/27/WlIHQ7Ftj8rwtpDB93pS.jpg)
स्लीप
एक सेहतमंद शरीर के लिए दिन में पर्याप्त नींद काफी जरूरी कही जाती है. दिन में छह से सात घंटे की नींद बहुत जरूरी है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/27/KTosXEhFbIpUQSqUsHuI.jpg)
मेडिटेशन
मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करके आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं. अगर आप मेडिटेशन करेंगे तो आपका दिमाग एक्टिव और हेल्दी रहेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/04/27/yeQpg3TrVrr5tqlCF4sP.jpg)
रिलेशनशिप
मजबूत और आसान रिलेशनशिप भावनात्मक रूप से मजबूत करती है. भावनात्मक मजबूती इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाती है. इसलिए स्ट्रेस फ्री रहकर अपने रिलेशनशिप को मजबूत कीजिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us