ऑफिस लुक के साथ बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ
Fashion Tips In Hindi: ऑफिस में क्लासी लुक पाने के लिए मेकअप ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल भी काफी ज्यादा जरूरी है. हेयरस्टाइल आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करता है.
श्रद्धा कपूर ने हाई पोनीटेल की है. जिसमें एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. ऑफिस के लिए पोनीटेल भी सही रहेगी. आप हाई या लो पोनीटेल कर सकती हैं.
2/5
हाई बन
दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रिंटेड मिडी ड्रेस के साथ में हाई बन बनाया है. इस हेयर स्टाइल को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा.
3/5
मैसी बन
सोनम कपूर ने मैसी बन हेयर स्टाइल किया है. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. आप भी ऑफिस में सूट, साड़ी या फिर ड्रेस के साथ में मैसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं.
Advertisment
4/5
फ्रंट ब्रेडेड
आलिया भट्ट ने सूट के साथ में फ्रंट ब्रेडेड हेयर स्टाइल के साथ में लो पोनीटेल हेयर स्टाइल किया है. सूट, ड्रेस और जींस के साथ इस तरह का हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगा.
5/5
सिंपल बन
अनुष्का सेन ने सिंपल बन हेयर स्टाइल किया है. आप भी सिंपल और सोबर लुक के लिए एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल के आइडिया ले सकती हैं. इस तरह का हेयर स्टाइल मैक्सी ड्रेस और सूट के साथ परफेक्ट रहेगा.