New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/8729RwFqrA6Gva48kAix.jpg)
हेयर स्पा Photograph: (freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/YlQZFbvV7TPevey5vqyx.jpg)
1/5
हेयर स्कैल्प
गर्मी में पसीना और धूल के कारण स्कैल्प में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे हेयर स्पा का असर कम हो सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/jn2wytarnx0sCZDzrpzq.jpg)
2/5
ओवर-स्टीम
गर्मी के मौसम में पहले से ही शरीर का तापमान बढ़ा होता है. ऐसे में हेयर स्पा के दौरान ज़्यादा देर तक स्टीम लेना स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/6tgU7aZFIR1TCNm3krlh.jpg)
3/5
न धोएं बाल
हेयर स्पा के बाद बालों को कम से कम 24 घंटे तक न धोएं, ताकि इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स का पूरा असर हो सके और बालों को पूरा पोषण मिल सके.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/lnFQg7XlEtuMiIe63fK7.jpg)
4/5
धूप
हेयर स्पा के बाद बालों की जड़ें और स्कैल्प बेहद सेंसिटिव हो जाती हैं. ऐसे में धूप में सीधा बाहर निकलना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/12/vCa4nCjdJvH9Oa3NeVX1.jpg)
5/5
हेयर स्पा न कराएं
गर्मी में बालों को बार-बार स्पा कराने से उनका प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है. जिससे बाल सुंदर और मजबूत होने के बजाए कमजोर और रूखे हो सकते हैं.