/newsnation/media/media_files/2025/03/11/EAH3lKcuqWgJDWCXEkFg.jpg)
मैक्सी ड्रेस Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/v7OBfAvZxCbVtqnCuFX1.jpg)
ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस
ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस एक महिला को स्टाइलिश लुक देने के साथ उसके आराम का भी खास ध्यान रखती है. इस तरह की ड्रेस के साथ बालों को कर्ल करने से लुक में निखार आ सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/nYxVwwVXmRbe5T8e0kvo.jpg)
मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस
मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस देखने में इतनी खूबसूरत लगती हैं कि आप इन्हें पार्टी से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कैरी कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस के साथ आप किसी भी रंग के फुटवियर और ज्वेलरी को पेयर कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/y0iBzX1YuWSbyoeMXj1m.jpg)
स्लिट मैक्सी ड्रेस
अगर आप थोड़ी सी चबी हैं और किसी पार्टी के लिए एक ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो आप स्लिट कट मैक्सी ड्रेस जरूर ट्राई करें. स्लिट कट मैक्सी ड्रेस चबी लड़कियों पर काफी अच्छी लगती.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/7kVpdjoEDiZ8sgDlnAwT.jpg)
फुल स्लीव्स मैक्सी ड्रेस
इस तरह की मैक्सी ड्रेस आप ऑफिस जाने के लिए कैरी कर सकती हैं. गर्मियों में इस तरह की ड्रेस ना सिर्फ आपके सोबर लुक का ख्याल रखती हैं बल्कि फुल स्लीव्स की होने की वजह से आपको टैनिंग से भी बचाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/mmpF2SyAZElyWs0jOvOw.jpg)
फ्लोरल मैक्सी ड्रेस
आजकल फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस का फैशन भी काफी ट्रेंड में है. खासतौर पर छोटे प्रिंट वाली ड्रेस में गर्ल्स कम चबी लगती हैं. फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस में आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे.