बिना दर्द के आसानी से पहनें भारी-भरकम झुमके, फॉलो करें ये टिप्स
शादी-पार्टी में ज्यादातर महिलाएं भारी-भरकम झुमके पहनना पसंद करती हैं, लेकिन लंबे टाइम तक इन्हें पहनना मुश्किल हो जाता है. जिससे की कान में खिंचाव, दर्द जैसी चीजें हो जाती हैं. अब आप इन टिप्स की वजह से आसानी से झुमके पहन सकती हैं.
आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ट्रांसपेरेंट मेडिकल टेप ले सकती हैं और इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे वेट बैलेंस हो जाता है.
2/5
हेयरस्टाइल
आप ओपन हेयर या साइड पार्टिंग से हैवी ईयरवियर को स्टाइल कर सकती हैं.
3/5
इयर सपोर्ट पैच
इयर सपोर्ट पैच आपको आसानी से बाजार में मिल जाते हैं, जो कि इयरलॉब के पीछे लगाए जाते हैं. ये पैच झुमकों के वजन को डिवाइड कर देते हैं जिससे कानों में खिंचाव कम हो जाता है.
Advertisment
4/5
कुंदन
आप लाइटवेट कुंदन, पोल्की या क्ले बेस्ड इयरिंग पहन सकती हैं. जो दिखने में भारी लगते हैं लेकिन वजन में हल्के होते हैं.
5/5
कानों को आराम दें
लंबे समय तक इयरिंग पहनने की बजाय बीच-बीच में कानों को थोड़ा आराम दें. जब आपको लगे कि अब आप बिना इयरिंग रह सकते हैं, तो आप उन्हें निकाल कर रख दीजिए.