मानसून में दिल्ली की इन जगहों का मशहूर स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करें!
Famous Street Foods In Delhi: दिल्ली सिर्फ अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए नही फेमस है, यह फेमस स्ट्रीट फूड के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. अगर अपने यहां के मशहूर स्ट्रीट फूड का मजा लिया होगा, तो यहां जरूर आएंगे.
दिल्ली के सबसे अनोखे और लुभावने व्यंजनों में से एक है दौलत की चाट. यह एक मलाईदार सूप की तरह है, जिसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स होते हैं. यह ठंडी, मीठी डिश है जो सिर्फ चांदनी चौक में मिलती है.
2/5
दिल्ली का मूलचंद का पराठा अपने अनोखे स्वाद के लिए काफी फेमस है. दिल्ली के लाजपत नगर के इस आलू प्याज़ पराठे और अंडे का पराठे हर किसी को ट्राय करना चाहिए, खासकर एक गिलास लस्सी के साथ.
3/5
दिल्ली के अर्जुन बॉम्बे पाव भाजी के यहां दो तरह की पाव भाजी मिलती है. अगर आपको यहां का पाव भाजी खाना है तो आपको मॉडल टाउन आना होगा.
Advertisment
4/5
दिल्ली में कुल्फी लवर्स के लिए यह जगह जन्नत कम नही है. रोशन दी कुल्फी को दिल्ली में सबसे अच्छे स्ट्रीट फूड प्लेस में से एक माना जाता है. यहां कुल्फी लवर्स लोगों के लिए लाइन लगी रहती है.
5/5
दिल्ली के राजौरी गार्डन के गोल गप्पे के स्ट्रीट फूड को ट्राई करें और आप मुंबई की पानी-पूरी और कोलकाता के पुचका को भूल जाएंगे.