मूलचंद का पराठा
आप लाजपत नगर मूलचंद का पराठा जरूर ट्राई करें. यहां आपको हर तरह के पराठे मिल जाएंगे. साथ में एक गिलास मीठी लस्सी भी मिलती है.
बॉम्बे भेल पुरी
आप साउथ एक्सटेंशन जाकर बॉम्बे भेल पुरी जरूर ट्राई करें. यहां आपको सेवपुरी भी मिल जाएगी.
गोल गप्पे
गोल गप्पे तो हर जगह मिल जाते है. लेकिन इस जगह के गोल गप्पे आप अंक बार जरूर ट्राई करें. यहां आपको झोल बताशे, पुचकी और पानी पुरी मिलेगी. यह दुकान चांदनी चौक, करोल बाग, आईएनए, लाजपत नगर में है. इस दुकान का नाम प्रभु चाट भंडार है. जो कि शाहजहां रोड, यूपीएससी भवन के पास है.
फेमस छोले भटूरे
आप विराट कोहली के फेमस छोले भटूरे खाने के लिए राजौरी गार्डन पहुंच जाइएं. इस दुकान का नाम रामा छोले भटूरे है.
फेमस दौलत चाट
इसके अलावा आप दिल्ली की फेमस दौलत चाट जरूर ट्राई करें. जो मिठी, ठंडी और ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स से तैयार होती है.