Famous Street Food Of Delhi: दिल्ली रह कर अगर आपने दिल्ली के ये स्ट्रीट फूड ट्राई नहीं किए, तो अभी बनाएं प्लान
दिलवालों की दिल्ली शोपिंग के अलावा खाने के लिए भी मशहूर है. यहां आपको हर तरह का स्ट्रीट फूड मिलेगा. आपको दिल्ली की हर सड़क पर कुछ ना कुछ खाने का दिख ही जाएगा. वहीं अगर आपने दिल्ली में रह कर ये फूड ट्राई नहीं किए. तो आपने दिल्ली में रह कर क्या ही खाया. अगर आप दिल्ली में पहली बार आ रहे हैं या फिर दिल्ली में है तो बिना इन स्ट्रीट फूड को खाएं बिना ना जाएं. वहीं इन स्ट्रीट फूड की डिमांड इतनी है कि रात भर लाइन लगी रहती है.