River Rafting
अब आप बिना घंटो की ट्रैवलिंग के रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. अगर आप अयोध्या या लखनऊ जा रहे हैं. तो आप फीवर राफ्टिंग के लिए बिजनौर चले जाइए.
River Rafting
यहां रिवर राफ्टिंग के टाइम सिर्फ 8 लोग ही जा सकते हैं. यहां आपको राफ्टिंग के लिए एक गाइड भी दिया जाएगा. यह गाइड आपकी सिक्योरिटी के लिए रहेगा. इसके साथ ही यह गाइड आपको राफ्टिंग के इंस्ट्रक्शन भी बताएगा.
River Rafting
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी किमत ऋषिकेश से बहुत ही कम है. अगर आप 4 किलोमीटर की राफ्टिंग करेंगे. तो आपको 300 रुपये देने होंगे.
River Rafting
वहीं 9 किलोमीटर तक के लिए 500 रुपये चार्ज होगा. यहां राफ्टिंग के लिए 9 टीम है. अगर आप भी यूपी के पास रहते है. तो ये राफ्टिंग जरूर ट्राई करें.