News Nation Logo

एक ही दिन में ढेर सारे फल खा लिए, तो सेहत की हो जाएगी टाएं टाएं फिश

सेहत को फिट बनाए रखने के लिए सभी लोगों को आहार में फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है. शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति करने के साथ फलों का सेवन कई प्रकार के रोगों के खतरे से भी बचाता है.

News Nation Bureau | Updated : 22 August 2021, 12:44:49 PM
EXTRAORDINARY FRUIT EATING IN ONE DAY IS DANGEROUS

News Nation

1

सेहत को फिट बनाए रखने के लिए सभी लोगों को आहार में फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है. शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति करने के साथ फलों का सेवन कई प्रकार के रोगों के खतरे से भी बचाता है. लकिन अगर आप एक दिन में बहुत सारे फल खाते हैं तो ये आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और आपका शरीर बीमारियों का अड्डा बन सकता है. 

2

News Nation

2

एक तरफ जहां फल खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

3

News Nation

3

वहीं दूसरी तरफ इसका ज़रुरत से ज्यादा सेवन आपका शारीरिक ढांचा बैठा सकता है. 

4

News Nation

4

ज्यादा फल खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा पनपने लगता है. 

5

News Nation

5

पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, लूज मोशन, कब्ज आदि परेशानी का सबब बन जाती हैं. 

6

News Nation

6

जरूरत से ज्यादा फल खाना यानी कि जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ना भी है. 

7

News Nation

7

एक ही दिन में ज्यादा फल खाने से कोलेस्ट्रॉल की परेशानी भी खड़ी हो सकती है. 

8

News Nation

8

एक दिन में ज्यादा फल खाना कई तरह के कैंसर को भी बढ़ावा देता है. 

9

News Nation

9

फलों में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य कई पोषक तत्व मैजूद होते हैं. 

fruit og d176ef00

News Nation

10

इसलिए डॉक्टर भी लोगों को फल खाने की सलाह देते हैं. 

iStock 476953636

News Nation

11

लेकिन डॉक्टर्स के ही मुताबिक ज्यादा फल खाना से शरीर खराब होने लगता है.