पासपोर्ट
अगर आप घर बदलने के उद्देश्य से विदेश जा रहे हैं, तो आपको पासपोर्ट की वैधता चेक कर लेना चाहिए. साथ ही जरूरी वीजा और परमिट भी बनवा ले.
घर का बीमा
घर बदलने से पहले आप अपने बैंक के पैसे दूसरे देश में भेजने की पूरी व्यवस्था 2 से 3 महीने पहले ही करवा ले. साथ ही अपना स्वास्थ्य बीमा, घर का बीमा और गाड़ी का बीमा को नई जगह के हिसाब से बदल लें.
क्रेडिट कार्ड
आप अपने सारे बिल, लोन, क्रेडिट कार्ड भी समय रहते चेक कर लें. साथ ही आप अपने स्थानीय काउंसिल या मतदाता सूची में अपना नाम पता बदलने की सूचना दे दें.
कैश
जानें से पहले आप थोड़ा कैश निकालकर अपने पास रख ले. हर जगह पैसे की जरूरत पड़ती है, ऐसे में विदेश जाने से पहले आप करेंसी का बदलाव जरूर कर लें.