सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्कट पूरे भारत में फेमस है. यह मार्केट दिल्ली और दिल्ली NCR की लड़कियों की जान है. यहां आपको 50 रूपये में टॉप और 100 रूपये में जीन्स मिल जाएगी. इस मार्केट में लड़कियों के साथ- साथ लड़को के भी कपड़े सस्ते में मिल जाएंगे. यह बाजार सोमवार को छोड़कर पूरे हप्ते खुली रहती है. सरोजिनी नगर मार्केट इस मार्केट का निकटतम मेट्रो स्टेशन है.
करोल बाग मार्केट
पश्चिम दिल्ली में स्थित करोल बाग मार्केट शॉपिंग के लिए काफी फेमस है.इस मार्केट में आपको वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़ो और ट्रे़डिशनल वियर की कई सारी वैरायटी आपको यहां मिल जायेगी. यहां आपको 100 से 200 रूपये तक काफी अच्छी चीजें मिल जाएंगी. इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग है.
लाजपत नगर मार्केट
जब भी आप ट्ऱेडिशनल कपड़ो की शॉपिंग के बारें में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमांग में दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट का नाम सबसे पहले आता है. इस मार्केट की खासयित की बात करें तो ये मार्केट जूते,सैन्डल के लिए काफी फेमस है.यहां आपको 300 रूपये में जूते और सैन्डल आसानी से मिल जाएंगे. इस मार्केट का निकटतम मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है.
जनपथ मार्केट
आप भी शॉपिंग के लिए अच्छे मार्केट की तलाश कर रहे हैं, तो आप के लिए दिल्ली का जनपथ मार्केट बेस्ट रहेगा. इस मार्केट में आपको ड्रेस, जूलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग तक सब कुछ कम दाम में मिल जाएगा. यहां कपड़ों की रेट की बात करे तो यहां आपको 200 रुपये में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप और 300 रुपये में जींस मिल जायेगी. इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ है.
चांदनी चौक मार्केट
पुरानी दिल्ली की शान है चांदनी चौक मार्केट. यह आज भी शॉपिंग पसंद करने वालों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां रंग-बिरंगी दुकानें आपका मन मोह लेंगी. शादी का लहंगा, जूलरी, शेरवानी और वेडिंग एक्सेसरीज से लेकर किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन, ड्राई फ्रूट्स आदि सभी चीजें बेहद कम दामों पर मिल जाती हैं.यहां लहंगे 2000 रुपये में मिल जाएगा. इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है.