केरल
केरल के बैकवाटर्स अपने शांत और खूबसूरत नजारों के लिए फेमस हैं यहां आप हाउसबोट क्रूज का आनंद अच्छे से ले सकते हैं. यहां हाउसबोट्स पर सफर करते हुए आप नारियल के पेड़ों से घिरे पानी के रास्तों पर गांवों का नजारा देख सकते हैं.
गोवा
गोवा अपने बीच और पार्टी के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां आप शानदार क्रूज का मजा भी ले सकते हैं. साथ ही गोवा के मांडोवी नदी पर सनसेट क्रूज का आनंद उठा सकते हैं.
मुंबई
मुंबई में आप अरब सागर पर क्रूज का मजा ले सकते हैं. यहां से आप कई तरह के क्रूज सैर कर सकते हैं. अरब सागर से आप अलीबाग, गोवा, और लक्षद्वीप भी जा सकते हैं.
सुंदर बन
सुंदर बन एक ऐसी जगह है जहां आप जंगलों के बीच क्रूज का मजा ले सकते हैं. यहां के क्रूज पर आपको बहुत सारी खूबसूरत चीजें देखने को मिलेंगी.