News Nation Logo

आपके होंठ फटने के पीछे कहीं ये अनजान रीज़न्स तो नहीं

सर्दियां शुरू हुई नहीं कि लोगों के सामने होंठ फटने की परेशानी आ खड़ी होती है. अब बस थोड़े ही वक्त बाद सर्दियों का मौसम आने ही वाला है. जहां एक तरफ हवा में रूखापन बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ त्वचा में मौजूद नमी गायब होती जाएगी और स्किन बेजान और खुरदुरा हो जाएगी. साथ ही, आपके होंठ फटे फटे दिखने लगेंगे. लेकिन होंठ फटने का कारण सिर्फ सर्दी नहीं होती. इसके पीछे कई और कारण भी होते हैं जिनसे आप अनजान हैं और आज हम आपको उन्हीं कारणों से रूबरू करवाएंगे.

News Nation Bureau | Updated : 27 August 2021, 04:20:07 PM
CHAPPED LIPS TREATMENT AND CAUSES

News Nation

1

सर्दियां शुरू हुई नहीं कि लोगों के सामने होंठ फटने की परेशानी आ खड़ी होती है. अब बस थोड़े ही वक्त बाद सर्दियों का मौसम आने ही वाला है. जहां एक तरफ हवा में रूखापन बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ त्वचा में मौजूद नमी गायब होती जाएगी और स्किन बेजान और खुरदुरा हो जाएगी. साथ ही, आपके होंठ फटे फटे दिखने लगेंगे. लेकिन होंठ फटने का कारण सिर्फ सर्दी नहीं होती. इसके पीछे कई और कारण भी होते हैं जिनसे आप अनजान हैं और आज हम आपको उन्हीं कारणों से रूबरू करवाएंगे. 

Chapped lips

News Nation

2

अक्सर सर्दियां शुरू होते ही त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है और होंठ फटने की समस्या शुरू हो जाती है.

file 20210531 27 1pcrc50

News Nation

3

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में हवा रूखी हो जाने के कारण त्वचा की नमी उड़ा जाती है.

gettyimages 1256499056 1680x1120

News Nation

4

 इसीलिए सर्दियों में लिप बाम, मॉइश्चराइजर, बॉडी लोशन आदि का प्रयोग बढ़ जाता है.

gettyimages 506132985 sq

News Nation

5

लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि होठों के फटने का कारण सिर्फ रूखी हवा ही हो. 

AdobeStock 307898897 2048x

News Nation

6

 कई बार होंठ फटने के पीछे कुछ और अन्य कारण भी होते हैं.

23b4e83796f8219c361d5ba1101fe8fc

News Nation

7

होठों पर बार-बार जीभ लगाना.

overcoming dehydration feat 1

News Nation

8

डिहाइड्रेशन

lemons fruit healthy fruits wallpaper scaled

News Nation

9

ज्यादा खट्टा खाना 

कुछ लोगों को खट्टी चीजें खाना पसंद होता है. खटास के माले में फल भी इस लिस्ट में आते हैं. ऐसे में जो लोग फल बहुत खाते हैं उन्हें फलों में मौजूद सिट्रिक एसिड की वजह से माउथ ड्राइनेस और होंठ फटने की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है. 

1532781365alcohol laws

News Nation

10

एल्कोहल पीना शराब के शौक़ीन लोग अपने लीवर की चिंता तो नहीं करते कम से कम अपने होठों की ही कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि ज़्यादा एल्कोहल पीने के कारण भी होंठ फट सकते हैं. एल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करता है, जिसके कारण त्वचा में रूखापन आता है. 

chelaitis

News Nation

11

चेलाइटिसहोठों का फटना कोई मामूली बात नहीं है या कोई आम सी दिखने वाली प्रॉब्लम नहीं है.  ये एक सीरियस और डेंजरस स्किन डिजीज हो सकती है, जिसे चेलाइटिस कहते हैं. चेलाइटिस की समस्या होने पर मुंह के कोनों और होठों पर दरारें आ जाती हैं और त्वचा फटने के कारण कई बार खून भी निकलने लगता है.