/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/267-chapped-lips-treatment-and-causes.jpg)
News Nation
सर्दियां शुरू हुई नहीं कि लोगों के सामने होंठ फटने की परेशानी आ खड़ी होती है. अब बस थोड़े ही वक्त बाद सर्दियों का मौसम आने ही वाला है. जहां एक तरफ हवा में रूखापन बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ त्वचा में मौजूद नमी गायब होती जाएगी और स्किन बेजान और खुरदुरा हो जाएगी. साथ ही, आपके होंठ फटे फटे दिखने लगेंगे. लेकिन होंठ फटने का कारण सिर्फ सर्दी नहीं होती. इसके पीछे कई और कारण भी होते हैं जिनसे आप अनजान हैं और आज हम आपको उन्हीं कारणों से रूबरू करवाएंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/334-chappedlips.jpg)
News Nation
अक्सर सर्दियां शुरू होते ही त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है और होंठ फटने की समस्या शुरू हो जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/729-file-20210531-27-1pcrc50.jpg)
News Nation
ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में हवा रूखी हो जाने के कारण त्वचा की नमी उड़ा जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/210-gettyimages-1256499056-1680x1120.jpg)
News Nation
इसीलिए सर्दियों में लिप बाम, मॉइश्चराइजर, बॉडी लोशन आदि का प्रयोग बढ़ जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/540-gettyimages-506132985sq.jpg)
News Nation
लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि होठों के फटने का कारण सिर्फ रूखी हवा ही हो.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/100-adobestock3078988972048x.jpg)
News Nation
कई बार होंठ फटने के पीछे कुछ और अन्य कारण भी होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/549-23b4e83796f8219c361d5ba1101fe8fc.jpg)
News Nation
होठों पर बार-बार जीभ लगाना.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/990-overcoming-dehydration-feat-1.jpg)
News Nation
डिहाइड्रेशन
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/490-lemons-fruit-healthy-fruits-wallpaper-scaled.jpg)
News Nation
ज्यादा खट्टा खाना
कुछ लोगों को खट्टी चीजें खाना पसंद होता है. खटास के माले में फल भी इस लिस्ट में आते हैं. ऐसे में जो लोग फल बहुत खाते हैं उन्हें फलों में मौजूद सिट्रिक एसिड की वजह से माउथ ड्राइनेस और होंठ फटने की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/194-1532781365alcohol-laws.jpg)
News Nation
एल्कोहल पीना शराब के शौक़ीन लोग अपने लीवर की चिंता तो नहीं करते कम से कम अपने होठों की ही कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि ज़्यादा एल्कोहल पीने के कारण भी होंठ फट सकते हैं. एल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करता है, जिसके कारण त्वचा में रूखापन आता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/998-chelaitis.jpg)
News Nation
चेलाइटिसहोठों का फटना कोई मामूली बात नहीं है या कोई आम सी दिखने वाली प्रॉब्लम नहीं है. ये एक सीरियस और डेंजरस स्किन डिजीज हो सकती है, जिसे चेलाइटिस कहते हैं. चेलाइटिस की समस्या होने पर मुंह के कोनों और होठों पर दरारें आ जाती हैं और त्वचा फटने के कारण कई बार खून भी निकलने लगता है.