/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/459-moni-artcile.jpg)
instagram@imouniroy
टीवी जगत की नागिन (naagin) और बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) मौनी रॉय (mouni roy) इन दिनों अपने फैशन के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिनमें वो काफी हॉट एंड बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही है. तस्वीरों में मौनी रॉय ने ट्रांसपेरेंट वाइट कलर का जालीदार नेटेड ऑफ सोल्जर टॉप पहना हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/884-2708334839174292055699296288782353094962455n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर कहर बरसा रही हैं. उन्होंने थाई हाई क्रॉप टॉप पहना हुआ है. जिसमें बोल्ड अंदाज में पोज दे रही है. उनकी ये फोटोज देखकर ही फैंस की नजरें उनसे हट नहीं रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/925-27179003235157480977836888377295106233892n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी की ये समंदर किनारे बैठी तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इसमें उन्होंने व्हाइट कलर (mouni roy bold photoshoot) की लैस वाली ड्रेस पहन रखी है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस ड्रेस में उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/672-2717963566238691320625386855952138623156150n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी की इस व्हाइट लैस वाली ड्रेस का डिजाइन बेहद प्यारा है. कोल्ड शोल्डर लैस वाली ड्रेस पर बेल स्लीव है. वहीं इस नाजुक लैस लगे टॉप के साथ मिनी स्कर्ट मैच किया गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/642-2717969336652185711587645467492953701509955n.jpg)
instagram@imouniroy
इसमें लगा फ्रिल, इसे काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है. इस मौके पर उनका टोंड स्लिम फिगर साफ नजर आ रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/237-2718307974319386919368967992088262943858344n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी के मेकअप की करें तो उन्होंने मिनिमम बेस मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. जिसमें शामिल कोहल आईज, न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ पिंक चिक्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/988-27185331849298163703725656773262618619653048n.jpg)
instagram@imouniroy
वहीं खुले मेसी बालों के साथ समंदर किनारे पत्थरों पर बैठे वो डिफरेंट-डिफरेंट पोज दे रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/702-2716978135029314611482862839392392418477643n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी ने कुछ टाइम पहले येलो कलर की बिकिनी में अपने स्लिम लुक की तस्वीरें शेयर की थी. जिसे देखकर ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. दरअसल, मौनी की बिकिनी (mouni roy bikini photoshoot) तस्वीरों को शादी से जोड़कर ट्रोलर्स ट्रोल कर रहे थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/961-27196511710348652237292945549803187211635410n.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी रॉय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक लाखों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं तस्वीरों पर हजारों की तादाम में लोगों ने कमेंट भी किए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/572-2714234813309321688871148376682126128055078n-1.jpg)
instagram@imouniroy
मौनी लगातार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसमे उनका गॉर्जियस लुक देखने को मिलता है. बिकीनी के बाद मौनी का ये ट्रांस्पेरेंट लुक इंटरनेट पर जमकर आग लगा रहा है.