Instagram@madhuridixitnene
सर्दियों में जितना ख्याल हम अपना ख्याल रखते है. उतना ही जरूरी जानवरों का ख्याल रखना भी होता है क्योंकि वो बेजुबान होते है. आप भी अपने पेट्स का ख्याल बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (bollywood actress) की तरह रख सकते है. हाल ही में माधुरी (madhuri dixit) ने अपने पेट डॉग (madhuri pet dog) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने डॉगी को गर्म कपड़ों से पूरी तरह कवर किया हुआ था.
Instagram@madhuridixitnene
माधुरी ने अपने पालतू डॉगी को ऑरेंज और ब्लू कलर की जैकेट पहनाई हुई है. इसके साथ ही उसे कैप भी लगाई हुई है.
Instagram@madhuridixitnene
कैप से डॉगी के कान भी ढके हुए है. जिससे की ठंडी हवाएं कान के जरिए उसकी बॉडी में नहीं जा पा रही है. वहीं बात जैकेट की करें तो जैकेट को देखते ही पता लग रहा है कि वो काफी गर्म कपड़े से बनी हुई है. जो डॉगी को कम्फर्ट और प्रॉटेक्शन दोनों दे रही है.
Instagram@madhuridixitnene
आप भी अपने प्यारे डॉगी के लिए ऐसी जैकेट ला सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी किसी पुरानी जैकेट से अपने डॉगी के लिए इस तरह की जैकेट तैयार भी कर सकते हैं.
Instagram@madhuridixitnene
इसके साथ ही आप अपनी स्वेटर से भी डॉगी के लिए इस तरह के स्वेटर तैयार कर सकते हैं, उसके कानों को ढकने के लिए कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Instagram@madhuridixitnene
माधुरी को ना सिर्फ डॉगीज बल्कि दूसरे एनिमल्स (animals) भी बेहद पसंद है. इसका पसंद उनके इंस्टाग्राम को देखकर चलता है. जिस पर वो आए दिन एनिमल्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है. ना सिर्फ तस्वीरें वो उनके साथ खेलते हुए अपनी वीडियोज भी शेयर करती है.
Instagram@madhuridixitnene
अब, ये भी बता देते है कि कुत्ते सर्दी और गर्मी दोनों आराम से झेल लेते है पर हर कुत्ते की नस्ल एक जैसी नहीं होती.
Instagram@madhuridixitnene
कुछ कुत्ते तो ज्यादा सर्दी पड़ने पर मर भी जाते हैं. ऐसा देखा जाता है कि जो कुत्ते पहाड़ों पर रहते हैं उनकी बॉडी पर बहुत मोटे फर होते हैं जो कि उन्हें ठंड से बचाने में मदद करते हैं.
Instagram@madhuridixitnene
आम तौर पर हर कुत्ते की बॉडी पर इतने मोटे फर नहीं होते. ऐसे कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाना बहुत जरूरी होता है.
Instagram@madhuridixitnene
अगर आप भी अपने pet के लिए कपड़े लेने जा रहे है. तो, माधुरी दीक्षित को फॉलो करते हुए कपड़े खरीद सकते है.