/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/581-kriti-kharbanda.jpg)
'हाउसफुल 4' की एक्ट्रेस कृति खरबंदा ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. एक्ट्रेस इन दिनों पुलकित सम्राट के साथ सुर्खियों में तो छाई ही हुई हैं. साथ ही वह अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल चुराने के लिए भी चर्चा में बनी हुई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/159-715143511435831535885383641660390660772051n.jpg)
'हाउसफुल 4' की एक्ट्रेस कृति खरबंदा अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/674-1648075638274495313129813152060772217921033n.jpg)
एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों पुलकित सम्राट के साथ सुर्खियों में छाई हुईं हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/827-1248675821895365159903846572533005129993289n-1.jpg)
कृति खरबंदा ने एक बार पीच कलर का लहंगा पहना था. जिसे मैचिंग दुपट्टे और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है. एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/947-735126722268075349549047100943643305494325n.jpg)
'हाउसफुल 4' के दौरान कृति खरबंदा का व्हाइट कलर का लहंगा लुक काफी वायरल हुआ है. इस ड्रेस के साथ उनका मेकअप और कानों के झुमके उन्हें काफी अट्रैक्टिव बना रहे है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/540-2211497852888123296862561239811196502042630n.jpg)
एक्ट्रेस कृति खरबंदा साड़ी में भी बिजलियां गिराने का काम करती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/464-6923028724000288202522492991243622142850076n.jpg)
एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी के साथ न्यूड मेकअप किया हुआ है और बालों में गजरा और गोल्ड इयरिंग्स डाले हुए है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/715-8827676019365153364924222289115723717162188n.jpg)
कृति खरबंदा ने एक बार रेड एंड व्हाइट शिफॉन साड़ी भी पहनी है. स्लीक स्ट्रेट हेयर, स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्लैक बेल्ट के साथ कृति ने अपने लुक को पूरा किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/358-5112884022810959286083102885021459256652909n.jpg)
कृति ने चॉकलेटी कलर का लहंगा पहना हुआ है. लंहगा बेहद ही खूबसूरत है. लंहगे का प्रिंट काफी अट्रैक्टिव है. वहीं दुपट्टा भी बेहद शानदार है. इस लंहगे को और भी खूबसूरत लुक लंहगा के ब्लाउज ने दिया. ब्लाउज पर मोतियों से काम किया गया है, ब्राउन कलर की चमीकीलियों से वर्क किया गया है. कृति ने लंहगे के साथ मांग टीका भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को जानदार बना रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/194-824625971825505329481394061619367074656278n.jpg)
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कृति को 'हाउसफुल 4', 'पागलपंती', 'शादी में जरूर आना', 'राज रीबूट' जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा जा चुका है.