/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/473-shehnaaz-gill.jpg)
बिग बॉस 13 से चर्चा में आई शहनाज गिल को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. आज उन्हें देशभर में लोग पहचानते हैं. शहनाज गिल कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है. शहनाज कई रियालिटी शो में शिरकत दे चुकीं हैं. शहनाज ना सिर्फ बड़े लेकिन बच्चों-बच्चों में आज काफी फेमस है. शहनाज आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/957-2408268537960627310635991076000038657022093n.jpg)
शहनाज आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/493-19709530122929176275102292213190627391576866n.jpg)
इन तस्वीरों में शहनाज का बोल्ड और सिजलिंग रूप देखा जा सकता है. शहनाज की ये तस्वीरें किसी को भी घायल करने के लिए काफी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/843-2409444438747884267551944236790987801491275n.jpg)
शहनाज ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने चश्मा पहना हुआ है. बालों छोटे रखे हुए है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगाई हुई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/906-2408268537960627310635991076000038657022093n.jpg)
तस्वीरों में शहनाज का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. लेकिन, बेहद कमाल लग रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/931-24095020020977952737026287811031764357823116n.jpg)
शहनाज अलग-अलग अंदाज में फर्श पर बैठकर पोज़ करती हुई नजर आ रहीं है. किसी-किसी तस्वीर में वो आंख मारती हुई नजर आ रहीं हैं. तो किसी में चश्मे लगाकर पोज़ दे रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/599-2408268537960627310635991076000038657022093n.jpg)
इन तस्वीरों के साथ ही शहनाज ने एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें लिखा हुआ है कि "कुछ कहानियों के साथ आप चीज़ों को लेकर जल्दी नहीं कर सकते. ये ही ठीक रहता है कि आप बैठे और जर्नी का आनंद लें."
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/173-233217198347764446905908448021330838499773n.jpg)
तस्वीरों को देखने के बाद शहनाज के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज के फैंस इन तस्वीरों पर बेहद प्यार बरसा रहें हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/120-2089562081761331711486193079000282322418367n.jpg)
उनकी एक-एक तस्वीर पर फैंस ताबड़तोड़ तरीके से लाइक्स और कमेंट्स करते हैं. बता दें, शहनाज की इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/825-22499449613090809995570359207473909843690289n.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्दी ही 'हौसला रख' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है. दोनों ने कुछ वक्त पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी की है.