गंगटोक महाकाली मंदिर
सिक्किम की राजधानी गंगटोक है. यहां घूमने के लिए कांचांजुंगा नेशनल पार्क, गंगटोक महाकाली मंदिर हैं. यहां से आप खांचेंजूँगा और हिमालय के खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं.
माउंटेन बाइकिंग
सिक्किम के पश्चिम जिले में खूबसूरत शहर पेलिंग बसा है जो गंगटोक के बाद दूसरा बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. यहां आप ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
हिमालय
सिक्किम का सबसे फेमस स्थान गोंपा है. गोंपा की स्थिति हिमालय की चोटी पर है अद्वितीय पर्वतीय दृश्यमान होता है.
धार्मिक स्थल
साथ ही सिक्किम में कई प्रमुख बौद्धिक और हिन्दू धार्मिक स्थल हैं, जिनके यात्रा के दौरान दर्शन किए जा सकते हैं.