/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/344-agatti-island.jpg)
अगत्ती द्वीप
अगत्ती द्वीप एक खूबसूरत द्वीपों में से एक है. इस द्वीप का समुद्र बहुत सुंदर और आकर्षक है. इसका पानी इतना साफ है कि नीला दिखाई देता है. किनारे-किनारे सफेद रेत है जो बहुत सुंदर लगती है. यहां अगर आप तैरना जानते हैं, तो पानी के अंदर जाकर रंग-बिरंगी मछलियां देख सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/324-bangaram-atoll.jpg)
बंगारम द्वीप
बंगारम एक शांत और बेहज सुंदर द्वीप है यहां बहुत कम लोग आते हैं. यहां का प्रकृति बहुत खूबसूरत है. इस द्वीप पर सूरज उगते और डूबते समय का नजारा बेहद प्यारा होता है. सुबह जब सूरज निकलता है, तो आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है. शाम को सूरज डूबते वक्त लाल-नारंगी रंग छा जाता है. यहां आकर आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/620-kavaratti.jpg)
कवरत्ती द्वीप
कवरत्ती लक्षद्वीप का सबसे बड़ा सिटी है. इस द्वीप के समुद्र किनारे बहुत सुंदर हैं. आप यहां समुद्र में नहा सकते हैं और रेत पर मस्ती कर सकते हैं. यह जगह इतनी सुंदर और आकर्षक है कि आपको लगेगा जैसे आप विदेशी में किसी जगह पर हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/653-minicoy.jpg)
मिनिकॉय लक्षद्वीप
मिनिकॉय लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा टापू है. यहां एक बड़ा लाइटहाउस है जो बहुत पुराना है. इस टापू पर लोग खास तरह की नावें बनाते हैं जो देखने लायक हैं. इस समुद्र का किनारा बहुत साफ है. मिनिकॉय लक्षद्वीप का पानी इतना साफ है कि आप नीचे तक देख सकते हैं. यहां की रेत भी बहुत सफेद और मुलायम है. यहां घूमना और तैरना बहुत मजेदार होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us