New Update
/newsnation/media/media_files/B31QNovfMAQ337tps85y.jpg)
best tourist place for pre wedding shoot (Social Media)
/newsnation/media/media_files/wIC4oy4AJMiK4hv9gIlS.jpg)
1/5
राजस्थान का उदयपुर अपनी खूबसूरती के कारण देश और दुनिया में फेमस है. इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर की ओर रुख कर रहे हैं. जो प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है
/newsnation/media/media_files/qpTwJ7hAw5WPNNaHkPtg.jpg)
2/5
उदयपुर शहर के जगदीश चौक मंदिर के पास स्थित गणगौर घाट एक प्रमुख आकर्षण है. इस स्थान पर हर पर्यटक आना पसंद करता है. यह जगह प्री-वेडिंग शूट के लिए भी बेहद खास है. गणगौर घाट से धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं.
/newsnation/media/media_files/w4HfjgTKliMKbmMgrGUg.jpg)
3/5
उदयपुर के गणगौर घाट पर हर साल आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव में विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं. इस महोत्सव के दौरान विभिन्न देशों से आए विदेशी कपल्स राजस्थानी वेशभूषा में सजे होते हैं और राजस्थानी लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/jPDStC9Hxyv0yke0q4LD.jpg)
4/5
उदयपुर आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद गणगौर घाट है, इन दिनों यह जगह प्री-वेडिंग शूट के लिए लोकप्रिय हो गई है. उदयपुर के आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कपल्स इस खास स्थान पर अपना प्री-वेडिंग शूट करवाने के लिए आते हैं.
/newsnation/media/media_files/l06qvThh9wZ3oRElWkTx.jpg)
5/5