त्रिवेंद्रम
केरल से त्रिवेंद्रम से लगभग 13 KM की दूरी पर स्थित कोलवम यह बेहद खूबसूरत जगह है. जहां आकर आप घूमने-फिरने के साथ पार्टनर के साथ प्यारा समय बिता सकते हैं.
वेल्लयानी झील
यहां वेल्लयानी झील, वलियाथुरा घाट, कोवलम आर्ट गैलरी, लाइट हाउस, करमना नदी, थिरुवल्लम परशुराम मंदिर जैसे कई सारी जगहें देखने लायक हैं जहां आपको बहुत अच्छा फील होगा.
पैरासेलिंग
इसके साथ ही आप यहां पैरासेलिंग, विंडसर्फिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं. साथ ही पार्टनर के साथ अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
एलेप्पी
केरल के एलेप्पी को इटली के वेनिस सिटी के तौर पर जाना जाता है. जहां की खूबसूरती का एहसास आपको यहां आकर देखने को मिलेगा.