New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/644-tincha-waterfall.jpg)
तिंछा वॉटरफॉल
मध्य प्रदेश में तिंछा वॉटरफॉल इंदौर से 30 KM स्थित है. इस वॉटरफॉल को मध्यप्रदेश का स्वर्ग कहा जाता है. इस वॉटरफॉल का पानी 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/492-omkareshwar-mandir.jpg)
ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर यह जगह इंदौर से 80 KM की दूरी पर है. यह ओंकारेश्वर नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित है. इस जगह को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने की ख्याति प्राप्त है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/997-ralamandal-wildlife-sanctuary.jpg)
रालामंडल वाइल्ड लाइफ
रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य इंदौर से 15 KM की दूरी पर स्थित है. यहां आप किसी भी मौसम में आकर अलग अलग प्रकार के जानवारों और प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/340-tourist-place.jpg)
प्रसिद्ध जगह
इनके अलावा आप इंदौर के आसपास और भी बहुत ऐसी प्रसिद्ध जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं.