डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम का करें ऐसा इस्तेमाल कि दुबारा कभी नहींं होगा डैंड्रफ
नीम हमारी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है. उतना ही हमारे बालों और स्किन के लिए भी है. नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल हमारी स्किन और बालों को हेल्दी रखते है. नीम की पत्ती, फल से लेकर टहनियां तक को हम काफी टाइम से इस्तेमाल करते आ रहे है. वहीं नीम के पत्ते, छाल और बीजों का यूज हम काफी टाइम से करते आ रहे है. नीम का इस्तेमाल पिपंल्स, एक्ने और दाद के लिए करते है.