News Nation Logo

सूखा नारियल खाने के फायदे हजार, शरीर से चेहरे तक निखार ही निखार

सूखे नारियल (Dry Coconut) का इस्तेमाल घरों में खीर (kheer), आइसक्रीम (icecream), स्वीट डिश (sweet dish) वगैरह में होता है. ज्यादातर लोग इसे स्वाद बढ़ाने के लिए रेसिपीज में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है. जिस पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है. ऐसे में आज हम आपको रोजाना सूखा नारियल खाने के कुछ बेहद ही अमजिंग और इंटरेस्टिंग फायदे (Benefits of Dry Coconut) बताने जा रहे हैं.

News Nation Bureau | Updated : 22 September 2021, 04:56:00 PM
dry coconut benefits

News Nation

1

सूखे नारियल (Dry Coconut) का इस्तेमाल घरों में खीर (kheer), आइसक्रीम (icecream), स्वीट डिश (sweet dish) वगैरह में होता है. ज्यादातर लोग इसे स्वाद बढ़ाने के लिए रेसिपीज में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है. जिस पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है. ऐसे में आज हम आपको रोजाना सूखा नारियल खाने के कुछ बेहद ही अमजिंग और इंटरेस्टिंग फायदे (Benefits of Dry Coconut) बताने जा रहे हैं. 

dry coconut benefits

News Nation

2

आज हम आपको रोजाना सूखा नारियल खाने के कुछ बेहद ही अमजिंग और इंटरेस्टिंग फायदे बताकर इसकी खूबियों से आपको ज्यादा वक्त तक अनजान नहीं रहने देंगे.  

71Ncur4SXXS

News Nation

3

ऐंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर

नारियल में फिनॉलिक कंपाउंड होते हैं,  जो कि ऐंटीऑक्सीडेंट्स हैं. ये आपकी सेल्स के ऑक्सीडेटिव डैमेज को रोकते हैं. इसमें गैलिक एसिड, कैफिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, पी-कोम्यूरिक एसिड होता है. नारियल आपकी धमनियों (arteries) में प्लाक बनने से रोकता है जो कि हार्ट ब्लॉकेज की वजह होती हैं.

coconut nutrition correct 1296x728 feature

News Nation

4

कनेक्टिव टिश्यूज के लिए असरदार

नारियल में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो आपके कनेक्टिव टिश्यूज को मजबूत बनाते हैं. नारियल को डायट में शामिल करने से गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी परेशानियों के होने का खतरा कम होता है. इसके अलावा, नारियल स्किन के लिए भी अच्छा होता है.

dry coconut 5334169 1280

News Nation

5

आयरन का हाईएस्ट सोर्स

लेडीज में आयरन की कमी एक कॉमन लेकिन बड़ी प्रॉब्लम है. सूखे नारियल में आयरन काफी मात्रा में पाया जाता है. डेली डायट में नारियल खाने से आयरन की कमी पूरी होती है. जो लेडीज हाल ही में प्रेगनेंसी के दौर से निकली हों उन्हें ख़ास तौर पर नारियल खाना चाहिए. इससे उनके शरीर में तेजी से आयरन की कमी दूर होगी. 

FL86EBLHQ5MHQN7

News Nation

6

पोषकतत्वों का भंडार

सूखे नारियल में प्रोटीन, विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीज और सेलिनियम पाया जाता है. ये पोषक तत्व (Nutrients) इम्यूनिटी को स्ट्रोंग बनाकर उसे बूस्ट करके बॉडी को कई सीवियर diseases से बचाते हैं. 

dry coconut benefits

News Nation

7

दिमाग बनाए तेज

नारियल खाने से किसी का आईक्यू तो नहीं बदलता लेकिन आपके ब्रेन फंक्शन को सपोर्ट मिलता है. नारियल आपके दिमाग को तेज बनाता है. कुछ हेल्थ स्टडीज के मुताबिक, नारियल का तेल अल्जाइमर जैसी प्रॉब्लम को भी दूर कर सकता है. 

maxresdefault

News Nation

8

जॉलाइन को शेप में लाए

किसी भी इंसान के स्मार्ट दिखने में उसके शार्प एंड टोंड जॉलाइन का इम्पोर्टेन्ट रोल होता है. सूखा नारियल खाने से जॉलाइन की एक्सरसाइज होती है इसकी वजह से जॉलाइन को शेप में रखने में मदद मिलती है.

Weight Loss Tips with dry coconut

News Nation

9

स्किन में लाएं निखार

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपके लिए सूखा नारियल खाना एक बेस्ट और इजी ऑप्शन है. इसके साथ ही, रोजाना नारियल खाने से स्किन पर ग्लो आता है, स्किन hyderate रहती है और स्किन पर मौजूद हर तरह के दाग धब्बे धीरे धीरे कर दूर हो जाते हैं. 

health benefits of dry coconut

News Nation

10

एनीमिया से बचाव

सूखा नारियल खाने से लोगों में एनीमिया की प्रॉब्लम दूर होती है. खून की कमी इंसान को अन्य बीमारियों की चपेट में भी ला सकती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप रोजाना सूखा नारियल खाने की आदत डालें. 

coconut nutrition correct 1296x728 feature

News Nation

11

कोलेस्ट्रॉल को रखे बेहतर

सूखा नारियल शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बेहतर रखने में मदद करता है. क्योंकि इसमें हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं.