/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/516-madhuri.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित यूं तो डांस और एक्सप्रेशन की क्वीन मानी जाती है. वो ना सिर्फ अपने फैंस के लिए बल्कि इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज के लिए भी एक इंस्पिरेशन है. बात चाहे उनकी एक्टिंग की हो या फैशन की एक्ट्रेस हमेशा ही कमाल करती है. वैसे तो माधुरी को इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में पसंद किया जाता है लेकिन, एक्ट्रेस इंडियन वियर्स में कुछ ज्यादा ही ब्यूटिफुल लगती है. ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि उनके फैंस का भी मानना है. अब, चलिए माधुरी दीक्षित की कुछ साड़ियों का कलेक्शन आपको दिखा देते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/689-2422299604219569960181575448088062404402158n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
इसमें सबसे पहले ऑर्गेंजा साड़ी आती है. वैसे भी ये साड़ी काफी ट्रेंड में हैं. माधुरी ने भी ट्रेंड को अपनाते हुए इस ब्लू कलर की फ्लोरल साड़ी को पहना है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/518-2423503174022246115336492967857072668056695n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
माधुरी मे फ्लोरल एम्ब्रायडरी से सजी सिल्क ऑर्गेजा फैब्रिक की साड़ी को कैरी कर रखा है. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही है. इस साड़ी को फंक्शन्स के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/577-2432888293263871259275011551626256298013218n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
वहीं अगले नंबर पर ये ब्लैक कलर की साड़ी आती है. एक्ट्रेस शीयर लुकिंग फैब्रिक से तैयार इस साड़ी में बेहद कमाल की लग रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/652-2433083299794971625976267381314973156630187n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
माधुरी की साड़ी बेहद खूबसूरती से तैयार की गई है. साड़ी बिल्कुल नेट के जैसी है, जिसमें स्पार्कली-शाइनी और शिमरी इफेक्ट क्रिएट किए गए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/293-1836811771741496112774587163740214410309n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
इन दिनों कई एक्ट्रेसेज को सिक्विंस साड़ी में देखा जा चुका है. माधुरी के वार्डरोब में भी ऐसी ही एक सिल्वर सिक्विंस साड़ी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/413-18495616213391354531535497194708556371139689n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
इस साड़ी पर सिल्वर कलर के सितारें सजे हुए है. जिसके साथ माधुरी दीक्षित ने हाफ स्लीव का मैचिंग ब्लाउज पहन रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/412-2552379359099817199426221886679807303344735n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
वहीं लेडीज हो या लड़कियां पिंक सभी का फेवरेट होता है. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस पिंक कलर की साड़ी को कैरी कर सकती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/272-2552913672375970417699696331059708042787280n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
जिसमें उनका लुक काफी रॉयल और क्लासी नजर आ रहा है. वेडिंग सीजन के लिए माधुरी की ये साड़ी और लुक एकदम परफेक्ट हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/719-25666239110607483979938607342625906295125554n.jpg)
Instagram@madhuridixitnene
गोल्डन ब्रोकेड वर्क और बूटी एम्ब्रॉयडरी से साड़ी सजी हुई है. माधुरी ने मैचिंग गोल्डन ब्रोकेड वर्क वाले ब्लाउज को इसके साथ पेयर किया है.