फ्लाईरोब-रेंट योर आउटफिट (Flyrobe)
फ्लाईरोब-रेंट योर आउटफिट (Flyrobe)
फ्लाईरोब एक रेंटल प्लैटफार्म है जो आपको नवरात्रि के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में पहनने के लिए कपड़े रेंट पर दिला सकता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप सस्ते में एक्सक्लूसिव कपड़े पहन कर पार्टी-फंक्शन की रौनक बढ़ा सकती है। इसमें टेलर मेड से लेकर रितु कुमार, मसाबा गुप्ता, अरमानी जैसे ब्रांडेड कपड़े मिलते है।
एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime)
एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime)
एमेजॉन प्राइम से आप एक दिन के भीतर ही अपने मनपंसद सामान की डिलीवरी करा सकते है। ऐसे में नवरात्रि के लिए गिफ्ट लेना हो या घर बैठे मूवी एंजॉय करनी हो। आपको बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के आसानी से त्योहारों का मजा मिल सकेगा।
फैशिन(Fashin)
फैशिन(Fashin)
फैशिन एक सेलीब्रिटी स्टाइलिंग एप है। जो आपको यूट्यूब से सेलीब्रिटी स्टाइलिंग के वीडियो निकालके दिखाता है। ताकि आप उसके तरह से तैयार हो सके। इसके अलावा इस ऐप का एक और फायदा होता है। अगर आपको मॉल में कोई ड्रेस पंसद आती है तो आप उसका फोटो क्लिक करके ऐप में अपलोड कर दीजिए। फैशिन वहीं ड्रेस ऑनलाइन मार्केट में जहां भी उपलब्ध होगी आपको लाकर देगा। इससे आप अलग-अलग साइट्स पर बेस्ट डील के हिसाब से ड्रेस को खरीद सकते है।
अर्बन क्लैप (Urban clap)
अर्बन क्लैप (Urban clap)
ताली बजाते ही इच्छा पूरी हो जाए, कुछ ही मोटिव पर बना है ये अर्बन क्लैप ऐप। ब्यूटी हो या इलेक्ट्रिशियन आप बस अपनी इच्छा बताए। ये ऐप आपको हर तर की सुविधाएं ताली बजाते ही उपलब्ध कराता है। ऐसे में आपको घर की सजावट से लेकर अपने मेकअप तक की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
गरबा डांस स्टेप्स वीडियो (Garba Dance Steps Videos)
गरबा डांस स्टेप्स वीडियो (Garba Dance Steps Videos)
इस ऐप के जरिए आप गुजराती औऱ बॉलीवुड गानों पर गरबा सीख सकते हैं। वीडियो के जरिए स्टेप वाइज गरबा सीखाया जाता है। जो आपको एक्सपर्ट बना देगा।