/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/367-drinks.jpg)
istock
अगर आपको कुछ ही दिनों में अपनी तोंद गायब करनी है तो आप इन डिटॉक्स ड्रिंक्स की मदद ले सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका वेट लॉस होगा बल्कि आपका इम्यून सिस्टम (weight loss detox drinks) भी बूस्ट होगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/793-adrak-drink-1.jpg)
istock
आमतौर पर लोग अदरक को चाय में डालकर पीना पसंद करते हैं. यहां तक कि पकवानों में भी शामिल कर लेते हैं. क्योंकि अदरक मॉर्निंग सिकनेस, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/274-adrak-drink-2.jpg)
istock
इसलिए, सुबह खाली पेट अदरक का पानी पीने से आपको वज़न घटाने में मदद मिल सकती है. इसके लिए, अदरक और पानी (ginger detox drink) को एक साथ उबाल कर इस पानी को 5-6 मिनट तक ठंडा होने दें और फिर इसे पीकर मजा लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/671-kheera-drinka-1.jpg)
istock
खीरा खाने से आप खुद को लंबे टाइम तक हाइड्रेट रख सकते हैं. इसमें विटामिन B, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो वेट लॉस में हमारी मदद कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/513-kheera-drinka-2.jpg)
istock
इसमें डिटॉक्सिफाइंग (homemade drinks to lose belly fat) क्वालिटीज होती हैं जिससे कैलोरी भी कम होती है. खीरा खाने से आपकी भूख कम हो जाती है जो वेट कंट्रोल करने में मदद करती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/768-kheera-drinka-3.jpg)
istock
खीरे का डिटॉक्स वाटर बनाने के लिए इसकी कुछ स्लाइस काटें और इसे कुछ देर तक ठंडे या नॉर्मल टेंपरेचर के पानी में डाल दें. आप चाहें तो इस डिटॉक्स वाटर में नींबू, नमक और पुदीना भी मिला (cucumber detox drink) सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/740-orange-1.jpg)
istock
इस मौसम में संतरा बड़ी आसानी से मिल जाता है. ये विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ स्किन के लिए भी अच्छा होता है. ऑरेंज हमारी बॉडी में वसा यानी फेट को जमा करने के बजाय एनर्जी में बदलने में मदद करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/142-orange-1.jpg)
istock
इस मौसम में संतरा बड़ी आसानी से मिल जाता है. ये विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ स्किन के लिए भी अच्छा होता है. ऑरेंज हमारी बॉडी में वसा यानी फेट को जमा करने के बजाय एनर्जी में बदलने में मदद करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/929-orange-2.jpg)
istock
ये वेट लॉस में भी मददगार साबित होता है. आप संतरे का जूस पीने के अलावा इसका एक खास डिटॉक्स ड्रिंक भी तैयार कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/863-orange-3.jpg)
istock
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस संतरों के टुकड़ों को पानी में डालकर (orange detox drink) पीना है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/201-lemon-1.jpg)
istock
आपने नींबू पानी पीने के बहुत-से फायदे सुने होंगे. इसके फायदों से कोई अनजान नहीं है. लेकिन, वेट लॉस करने के लिए सिटरस से भरपूर ये पानी खुदा की देन है. खासकर उन लोगों के लिए जो वज़न घटाना चाह रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/271-lemon-2.jpg)
istock
नींबू मेटाबॉलिज़म को बढ़ाने का काम करता है. एक्सपर्ट्स तो गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीने की सलाह देते हैं. आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं. हालांकि, अगर आप पहले से ही एसिडिटी (lemon detox drink) से परेशान हैं, तो इसे रोज़ाना न पिएं.