/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/244-health-tips-1.jpg)
नाशपाती
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार नाशपाती में पानी की मात्रा भरपूर पाई जाती है. इसका हर रोज सेवन करने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है. यह फल पाचन को दुरुस्त रखने में काफी सहायक माना गया है
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/739-skin-4.jpg)
त्वचा हेल्दी और निखार
नाशपाती में विटामिन्स, फाइबर, कॉपर जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं को हेल्दी रखने में काफी लाभकारी माने जाते हैं. रोजाना नाशपाती खाने से त्वचा हेल्दी और निखार आता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/882-wieght.jpg)
वजन को कम
रोज नाशपाती खाने से वजन को कम करने में सहायता मिलती है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में रोजाना नाशपाती को शामिल कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/904-health-tips-2.jpg)
आंत
नाशपाती में पेक्टिन नामक घुलनशील फाइबर होता है, जो आंत के बैक्टीरिया को पोषण देता है और आंत के स्वास्थ्य में सुधार करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/550-blood.jpg)
खून की कमी
नाशपाती में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में लाभकारी है. नाशपाती फल का रोजाना सेवन करने शरीर में खून की कमी दूर होती है.