New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/849-alia-bhatt1.jpg)
social Media
आलिया भट्ट के इस लेटेस्ट लुक में आप देख सकते हैं, कि आलिया भट्ट ने फ्लोरल को-आर्ड सेट पहना है. जिसमें स्कर्ट और निटेड कार्डियन में साथ में अटैच है. इस आउटफिट में वह बेहद स्टनिंग और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/556-alia-bhatt2.jpg)
social Media
अगर आप भी कूल मॉम दिखना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के इस लुक को जरूर फॉलो करें. कई बार ऐसा होता है, कि महिलाओं के लिए किसी भी फंक्शन में अट्रैक्टिव दिखने के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज इस लुक से अपने आप को स्टाइलिश बना सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/862-alia-bhatt-4.jpg)
social Media
आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. उनके हर लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं. उनके हर पोस्ट पर फैंस के खूब लाइक्स और कमेंट्स आते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/919-alia-bhatt-5.jpg)
social Media
आलिया भट्ट के नए लुक्स उनके हर पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसके साथ ही उनका ग्लोइंग चेहरा सबको इंप्रैस कर रहा है.