/newsnation/media/media_files/2025/04/28/56EOeyQEFX73pr40pskJ.jpg)
अक्षय तृतीया Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/CaJcI5q4OldEAOUhoNgu.jpg)
मंडला मेहंदी
मंडला मेहंदी पिछले काफी टाइम से चलन में है. यह देखने में काफी सुंदर दिखती है. इस डिजाइन को बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है और यह काफी आसानी से बन भी जाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/lP7e2Psvs3Wrz7Gztkvx.jpg)
फ्लावर डिजाइन मेहंदी
फ्लावर डिजाइन सबसे बेस्ट और सबसे आसान है. इस डिजाइन में आप अपनी पसंद के छोटे या बड़े फूल बना सकते हैं. यह डिजाइन दिखने में बहुत सुंदर लगती है. अगर आप इसे बारीकी से बनाएंगे तो यह और खूबसूरत दिखेगी.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/BbExS1CkMXiNtxQzgEHd.jpg)
जाली डिजाइन मेहंदी
अगर आपको भरा हुए हाथ की मेहंदी पसंद आती है तो आप ये जाली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. जाली डिजाइन में छोटे-छोटे जाल होते हैं, जो हाथ की अंगुलियों और हथेली पर खूबसूरती से फैलते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/SD3HNt9Wsoif7cLPYBpd.jpg)
फूल पत्ती डिजाइन मेहंदी
अगर आप अपने हाथों को पारंपरिक और मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं तो आप ये फ्लावर और पत्ती वाली मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. यह हाथों को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक देता है और इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/9dBMNyCDnMjjf2OMyHod.jpg)
ट्राइबल डिजाइन मेहंदी
आप ट्राइबल मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. यह भी दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसमें छोटे-छोटे zig-zag पैटर्न बनाएं होते है. हालांकि इसे बनाने में थोड़ा टाइम लगता है लेकिन यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है.