New Update
/newsnation/media/media_files/dJX2QaAKGV4xoVAgUAin.jpg)
Papaya Forming (Social Media)
/newsnation/media/media_files/RvrJ91VNkF8V0d7qN4gr.jpg)
1/6
ज्यादातर किसान नुकसान के डर से खेती करने से बचते हैं, लेकिन वहीं कुछ किसान इस धारणा को तोड़ दिया है और पपीते की खेती को व्यवसाय बना लिया है. पपीते के पौधे को तैयार करने में कम समय भी लगता है.
/newsnation/media/media_files/XKgbdkCjGSZqHqGYT0f7.jpg)
2/6
पपीते की खेती करने के लिए किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. खेती के लिए ड्रिप प्रणाली का नियंत्रण एवं खरपतवार पर नियंत्रण जरूरी है.
/newsnation/media/media_files/EHZBOJF8axjD2p9nKYlF.jpg)
3/6
पपीते की खेती के दौरान पपीते में बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक और अन्य दवाओं का छिड़काव करना भी जरूरी है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/cJninFCzlWwnpKrHkS5h.jpg)
4/6
पपीते की खेती किसानों के लिए काफी लाभकारी हो सकती है. इसे साल में 2 सीज़न में उगाया जा सकता है. पहली बार जुलाई-अगस्त के महीने में और दूसरी बार दिसंबर-जनवरी के महीने में.
/newsnation/media/media_files/3VoTI6J4wOYT2dAgjRtP.jpg)
5/6
विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर में पपीते की खेती करना किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इस पपीते की खेती में कीटनाशकों दवाइयों में लागत कम होती है
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/18/papaya-86.jpg)
6/6