News Nation
आलू जैसा खुद दिखने में गोल-मटोल होता है. वैसा ही वो आपको भी गोल-मटोल बना देगा. लेकिन वो तभी होगा जब आप इसे रोज खाएंगे. बता दें, आलू (potato) में कार्बोहाइड्रेट्स (carbohydrate) की काफी अच्छी क्वांटिटी होती हैं. इसे खाने से वेट बढ़ाने में काफी मदद मिलती है.
News Nation
अब जरा दुबले पतले लोगों की बात कर लेते हैं. जो अपने घटते हुए वेट को लेकर रोजाना परेशान रहते हैं कि आखिर वेट पुट ऑन करें तो करें कैसे. इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस, खाइए-पीइए वजन बढ़ाइए. लेकिन, वेट सिर्फ खाने से नहीं बढ़ेगा. इसके साथ कुछ ड्रिंक्स भी शामिल हैं. तो आइए बताते हैं उन फूड्स और ड्रिंक्स की लिस्ट.
News Nation
आलू जैसा खुद दिखने में गोल-मटोल होता है. वैसा ही वो आपको भी गोल-मटोल बना देगा. लेकिन वो तभी होगा जब आप इसे रोज खाएंगे. बता दें, आलू में कार्बोहाइड्रेट्स (carbohydrate) की काफी अच्छी क्वांटिटी होती हैं.
News Nation
इसे खाने से वेट बढ़ाने में काफी मदद मिलती है. पर ये नहीं कि वही रोजाना कि तरह आलू की सब्जी खाकर कहें कि हमारा तो वजन ही नहीं बढ़ रहा. बल्कि इसके बजाय अगर आप इसे ग्रिल करके या बटर (butter) के साथ बेक करके खाएंगे तो पोजिटिव रिजल्ट जल्दी नजर आएंगे.
News Nation
किशमिश किसी भी दुबले पतले इंसान का वजन बढ़ाने के लिए काफी है. अगर पूरे दिन में चलते-फिरते, हंसते-बोलते एक मुट्ठी किशमिश खा ली जाए तो यकीनन वजन बढ़ना शुरू हो जाएगा. और अगर वजन बढ़ाने के साथ-साथ हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहते हैं तो भई इसका तरीका भी बता देते हैं.
News Nation
उसके लिए किशमिश के साथ अंजीर ले लीजिए और दोनों को बैलेंस क्वांटिटी में लेकर रात भर भीगने के लिए रख दें. इससे ना केवल वजन बढ़ेगा बल्कि कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाएंगी और आप हेल्दी महसूस करने लगेंगे.
News Nation
वजन बढ़ाने में जितना कारगर वेजिटेबल्स (vegetables) और ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) होते हैं. वहीं फ्रूट्स (fruits) भी कुछ कम नहीं है. जिसमें केला शामिल है.
News Nation
रोजाना एक केला खाने से वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. केले में कैलोरीज़ (calories) की क्वांटिटी काफी अच्छी होती हैं.
News Nation
जो बॉडी को ना सिर्फ एनर्जी (energy) देती हैं बल्कि वजन बढ़ाने में भी मदद करती है. अब वो आपके ऊपर है कि आप इसे ऐसे ही खा लें या चाहें तो दूध के साथ भी खा सकते हैं. इसके अलावा केले का शेक (banana shake) बनाकर भी पिया जा सकता है.
News Nation
इस दुबले पतले होने की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आल्मंड बटर (almond butter) और डॉर्क चॉकलेट शेक (dark chocolate shake) ट्राय करें और ये हड्डी जैसी दिखने वाले बॉडी के बजाय चुस्त-दुरुस्त-सी हेल्थ बनाएं.