New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/kiara-advani-to-shura-khan-and-gauahar-khan-these-celebs-become-parents-in-2025-2025-07-13-13-08-30.jpg)
Bollywood Stars Who To Become Parents
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/rrty-2025-07-13-13-17-28.jpg)
1/7
इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का है. कियारा और सिड ने फरवरी 2025 में फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं. कियारा इसी साल अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/ftuyyu-2025-07-13-13-17-37.jpg)
2/7
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की दूसरी पत्नी बनी शूरा खान भी प्रेग्नेंट हैं. ये कपल भी इसी साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/rt6y756ufgh-2025-07-13-13-17-45.jpg)
3/7
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ शेयर नहीं किया. लेकिन शूरा का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई बार देखा गया.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/d57t-2025-07-13-13-17-54.jpg)
4/7
टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. गौहर इस साल दूसरी बार मां बनेंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/fgughujtyu-2025-07-13-13-18-03.jpg)
5/7
उन्होंने बेटे जेहान को साल 2023 में जन्म दिया था. अब वो इस साल दूसरे बच्चे का वेलमक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/uouo-2025-07-13-13-18-12.jpg)
6/7
इनके अलावा एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा भी प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने हाल ही में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. इसके अनुसार एक्ट्रेस का बेबी अगले साल तक जन्म लेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/se5ter-2025-07-13-13-18-22.jpg)
7/7
वहीं ‘कभी खुशी कभी गम’ फेम मालविका राज भी प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने मई में फैंस को ये खबर सुनाई थी. इसलिए एक्ट्रेस का बेबी भी अगले साल की शुरुआत तक ही इस दुनिया में आएगा.
Entertainment News in Hindi
Kiara advani
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
Sshura khan
Gauahar Khan
Bollywood Stars Who To Become Parents
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us