/newsnation/media/media_files/2025/04/16/9EeweMqz0sXAjqMUfnBm.jpg)
खुशी कपूर का रिश्ता हो गया कन्फर्म?
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/CGsg0kHyg7EzviyMu2TY.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi kapoor) का नाम काफी वक्त से एक्टर वेदांग रैना से जोड़ा जा रहा है. दोनों के कथित रिलेशनशिप की खबरें सामने आती रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/jBdojm5dYQEVVNkgl5fS.jpg)
हालांकि, कभी दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया. लेकिन अब हाल ही में खुशी कपूर ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख यूजर्स यह मानकर चल रहे हैं कि खुशी और वेदांग के बीच कुछ तो पक रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/bXltxtoltedmPuYGq7Yo.jpg)
दरअसल, खुशी कपूर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/z1QeKRGm6E0WkUtGi6Zq.jpg)
हालांकि इन तस्वीरों में खुशी के लुक से ज्यादा फैंस का ध्यान उनकी एक एक्सेसरी ने खींच लिया. दरअसल, खुशी के पेंडेंट को देख हर किसी की नजरें उसी पर थम गई. उन्होंने जो पेंडेंट पहना है, उसमें “V हार्ट K” लिखा हुआ नजर आ रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/6BLANvdsYMSNWlmIrcog.jpg)
इन तस्वीरों के जरिए खुशी ने बिना कुछ बोले ही बहुत कुछ कह दिया है. खुशी के इस छोटे से जेस्चर ने लोगों को साफ-साफ इशारा दे दिया कि उनके और वेदांग रैना के बीच कुछ खास चल रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/nxSMQCHHc7k2Gbkl1XFm.jpg)
खुशी कपूर की ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई कमेंट में दोनों की जोड़ी को लेकर बात करते नजर आ रहा है.