/newsnation/media/media_files/2025/01/23/3YZHMqw0Svx2aDrJnc2Z.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/Q2HAqmrbNNXSrksrl06Z.jpg)
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत से पहले अमिताभ बच्चन और गुशन ग्रोवर के साथ ब्रीग्रेड फिल्म 'बूम' में काम किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/d2i0kbwppCJ7lRKu56Sy.jpg)
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
नेहा धूपिया ने भी ब्रीग्रेड फिल्म में एक्टिंग में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस फिल्म शीशा में नजर आई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/A7OjgXyYvtA2LP1pfjr4.jpg)
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस को 'हसीना' और 'गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करते हुए देखा गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/h0Nok8bKA0cSKDL5PoYl.jpg)
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)
90's की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भी बी-ग्रेड फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाया है. एक्ट्रेस साल 2000 में आई फिल्म 'डिवाइन टेंपल खजुराहो' में नजर आईं थी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/Ek3z1M4OnwF2d6NMEiso.jpg)
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' में काम किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/r63NfUHllFugaCqrw2Lz.jpg)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने शोज से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन एक्ट्रेस ने भी अपने करियर में बी ग्रेड फिल्म 'हमार सईयां हिंदुस्तानी' में काम किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/WMns7669H6mWqqChabXl.jpg)
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)
अर्चना पूरन सिंह भी बी ग्रेड फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी है. एक्ट्रेस ने 'रात के गुनाह' फिल्म में काम किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/ZYonLjMoCR9le0JPKbeG.jpg)
दिशा वकानी (Disha Vakani)
ये नाम जानकर हर किसी को झटका लगेगा. लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन यानी दिशा वकानी भी बी ग्रेड फिल्म 'कमसीन' में काम कर चुकी हैं.