New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/pxXN39ct1NuXI1rRkfLG.jpg)
image source social media
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/j82JW8lEbozdY9PVaqY8.jpg)
1/7
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में रिवील किया है कि उन्हें कई बार ‘बिग बॉस’ का ऑफर आ चुका है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/BOc6YjxqwuyfqM54Y2Cr.jpg)
2/7
क्रिस्टल डिसूजा ने उसका कारण बताया कि उन्हें हमेशा इस शो का ऑफर गलत वक्त पर आता है. या तो वो कुछ साइन कर चुकी होती हैं, या उनका कोई प्रोजेक्ट चल रहा होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/M6961NBPFje78QomSO43.jpg)
3/7
वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा को भी इंडिया के सबसे कंट्रोवर्शियल शो के लिए अप्रोच किया गया. कुणाल कामरा ने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि इससे अच्छा वो किसी मेन्टल हॉस्पिटल में जाना पसंद करेंगे.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/d5KGrbsk0OZyCCgQYq5b.jpg)
4/7
‘बिग बॉस’ के लिए दीवानगी को देखते हुए मेकर्स करण पटेल को कई साल से इस शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि, करण इस ऑफर को हमेशा लात मार देते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि वो इस शो के लिए बने ही नहीं हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/q5SmiAWpclsPlU0BKQux.jpg)
5/7
वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी ‘बिग बॉस’ का ऑफर आ चुका है. सुनीता ने इस ऑफर को ठुकराते हुए इसका कारण भी रिवील किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/2pTbZQRjaRzwxkizhogc.jpg)
6/7
सुनीता ने रिवील किया कि उन्हें 4 सालों से इस शो का ऑफर आ रहा है. हालांकि, वो किसी शो पर जाकर टॉयलेट साफ नहीं करना चाहतीं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/aJOFpMuvWaccgcERVuU1.jpg)
7/7
सुनीता ने गुस्से में कहा था कि क्या शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल किया जाता? उनका कहना था कि वो फाइनेंशियली स्ट्रगल नहीं कर रहीं कि उन्हें इस शो में कंटेस्टेंट बनकर जाना पड़े.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
bigg-boss
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
Sunita Ahuja
karan patel
Celebs Reject Bigg Boss Offer