New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/a7GfMXToNlBk604nYlGH.jpg)
Upcoming Movies 2025
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/kt2Qal7JjsJjENKEwiRQ.jpg)
1/7
इमोशन्स से भरी ‘मां’ फिल्म में काजोल एक मां का रोल निभाती हुई नजर आएंगी, जो अपने बच्चे के लिए समाज से लोहा लेती है. ‘मां’ न केवल एक महिला की ताकत दिखाती है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की गहराई को भी बखूबी दर्शाती है. ये फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/l8fxkUi7jTLXo6v7Wreo.jpg)
2/7
‘सैयारा’ फिल्म का नाम सुनते ही सस्पेंस और ड्रामा की झलक मिलती है. ‘सैयारा’ एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जो अपनी पहचान और अतीत की परछाइयों से लड़ती है. ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/akwWFCMaXSMr9E2YRufF.jpg)
3/7
आमिर खान एक बार फिर बच्चों की दुनिया में लौट रहे हैं. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को उनके क्लासिक हिट ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सक्सेसर माना जा रहा है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/cAzoVRUNpWCOOyLvx1MF.jpg)
4/7
फिल्म एक बार फिर शिक्षा, समाज और बच्चों के मुद्दों को छूने वाली है. रिलीज डेट की बात करें तो 20 जून 2025 को आएगी
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/TS1kRmkSOx6Shgbkcvy9.jpg)
5/7
तमिल इंडस्ट्री से आने वाली ‘मारीसन’ एक बिग बजट फिल्म है, जिसका नाम सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं. इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस की नजरें इस पर टिकी हैं
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/CBhL5ipE8UAMIz0kFOO1.jpg)
6/7
‘मेट्रो... इन दिनों’ फिल्म एक मल्टी-कैरेक्टर ड्रामा है, जो बड़े शहरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी और जज़्बात को एक्सप्लोर करती है. फिल्म में प्यार, अकेलापन, करियर और रिश्तों की जटिलता को बेहद रियल अंदाज में पेश किया गया है. ये 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/Tpd9dZU3Gc1oxBTO9D7J.jpg)
7/7
‘किंगडम’ एक बड़ी स्केल पर बनी फिल्म है, जिसमें इतिहास, राजनीति और पावर स्ट्रगल की दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म अपनी भव्यता और गहरी पटकथा के लिए जानी जा रही है.
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
मनोरंजन की खबरें
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
latest news in Hindi
Entertainment News in Hindi
new movies in 2025
big budget movies 2025
Upcoming Movies 2025