New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/hrithik-roshan-sussanne-to-esha-deol-bharat-takhtani-these-celebs-who-go-on-parties-and-vacations-to-2025-07-03-19-05-57.jpg)
Bollywood Celebs Divorce
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/ffhfgh-2025-07-03-19-13-00.jpg)
1/7
ईशा देओल को हाल ही में एक्स पति भरत तख्तानी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों को एक साथ देख लोग हैरान रह गए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/drff-2025-07-03-19-13-10.jpg)
2/7
वहीं दोनों को एक साथ गंगा आरती भी करते देखा गया जिसके बाद इनके रिश्ते पर सवाल उठा. लोगों ने कहा कि क्या ये फिर से साथ आ गए हैं. बता दें ईशा और भरत अपनी बेटियों की को-पेरेंटिंग करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/ftugghj-2025-07-03-19-13-18.jpg)
3/7
इसके साथ ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अक्सर एक साथ पार्टी करते और वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/dffdfg-2025-07-03-19-13-27.jpg)
4/7
ऋतिक और सुजैन दोनों अपने बेटों की मिलकर को-पेरेंटिंग करते हैं. एक इंटरव्यू में सुजैन ने कहा था कि वो ऋतिक के संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और एक्टर उनके सुख-दुख के साथी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/dgdfhfgh-2025-07-03-19-13-46.jpg)
5/7
वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह का भी तलाक हो चुका है. लेकिन, हाल ही में कपल को एक साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया.
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/sddfgb-2025-07-03-19-13-55.jpg)
6/7
दरअसल, सीमा और सोहेल भी अपने बेटों की वजह से ही साथ दिखते हों. दोनों मिलकर बच्चों की पेरेंटिंग करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/e465tyh-2025-07-03-19-14-09.jpg)
7/7
इसके अलावा, ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का 2023 में तलाक हुआ था. लेकिन, अपनी बेटी रियान की वजह से दोनों अक्सर साथ दिखते हैं और दोनों मिलकर बेटी की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
Bollywood couples
bollywood celebs
bollywood divorced couples
Bollywood Celebs Divorce